Rajasthan
Swachh Survekshan 2023 Heritage Nagar Nigam Jaipur | विश्व विरासत शहर में उतारी स्वच्छता टीम, 37 अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

जयपुरPublished: Dec 20, 2023 12:25:43 pm
Swachh Survekshan 2023: इस बार सफाई की परीक्षा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 रि-साईकिल, रि-यूज, रि-ड्यूज (आरआरआर) थीम पर हो रही है। इसमें देशभर के 4 हजार 800 शहर शामिल हो रहे है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर हैरिटेज नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी।
विश्व विरासत शहर में उतारी स्वच्छता टीम, 37 अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर हैरिटेज नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी। इसे लेकर निगम प्रशासन ने 37 अफसरों की स्वच्छता टीम बनाई है, जो नियमित रूप से वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था को बेहतर करवाने का काम करेंगे। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों की सूचना को एकत्र करेंगे। इस सूचना को संबंधित जोन उपायुक्त सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी को भेजेंगे।