Rajasthan
Swachh Survekshan 2024 Nagar Nigam Jaipur Open Garbage Depot | अफसर इंदौर से ले रहे सीख, यहां बच्चे उतरे सड़क पर
जयपुरPublished: Jan 29, 2024 12:12:55 pm
Swachh Survekshan 2024: राजधानी की सफाई व्यवस्था को जांचने के लिए कभी भी केन्द्र से टीम आ सकती है और अब हम सफाई को लेकर इंदौर व सूरत से सीख ले रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि राजधानी में ही कचरा डिपो से आहत स्कूली बच्चे सड़क पर उतर आए।
अफसर इंदौर से ले रहे सीख, यहां बच्चे उतरे सड़क पर
जयपुर। राजधानी की सफाई व्यवस्था को जांचने के लिए कभी भी केन्द्र से टीम आ सकती है और अब हम सफाई को लेकर इंदौर व सूरत से सीख ले रहे हैं। हमारे तीन अफसर तीन दिन इंदौर में रहकर वहां की सफाई व्यवस्था देखेंगे, जबकि हकीकत यह है कि राजधानी में ही कचरा डिपो से आहत स्कूली बच्चे सड़क पर उतर आए। पढ़ाई छोड बच्चों ने रास्ता जाम कर दिया।