Rajasthan
Swami Balmukundacharya BJP Candidate For Hawamahal Seat In Rajasthan Assembly Elections2023 | राजस्थान विधानसभा चुनाव: भाजपा ने हवामहल में खेला हिन्दू कार्ड, अब इन चार सीटों पर उम्मीदवारों का इंतजार

जयपुरPublished: Nov 03, 2023 08:59:53 am
Rajasthan Assembly Elections2023: भाजपा ने विधानसभा चुनाव में बड़ा प्रयोग करते हुए जयपुर की हवामहल सीट पर हिन्दू कार्ड खेला है। पार्टी ने नए चेहरे हाथौज धाम के स्वामी बालमुकुंदाचार्य को प्रत्याशी बनाया है।
Rajasthan Assembly Elections 2023: भाजपा ने विधानसभा चुनाव में बड़ा प्रयोग करते हुए जयपुर की हवामहल सीट पर हिन्दू कार्ड खेला है। पार्टी ने नए चेहरे हाथौज धाम के स्वामी बालमुकुंदाचार्य को प्रत्याशी बनाया है और पिछले चुनाव के प्रत्याशी सुरेन्द्र पारीक का टिकट काट दिया गया है। राजनीतिक गलियारों में कई दिन से बालमुकुंदाचार्य को ही टिकट देने की चर्चा चल रही थी और गुरुवार की सूची में उनका नाम भी सामने आ गया। कांग्रेस ने अभी इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।