जालोर जिले में 2025 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित, कलक्टर ने जारी किया ये आदेश

Last Updated:March 22, 2025, 09:51 IST
जालोर जिला प्रशासन ने वर्ष 2025 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शीतला सप्तमी मेला (21 मार्च 2025, शुक्रवार) और महानवमी (1…और पढ़ें
जालोर: 21मार्च और 1अक्टूबर को रहेंगे सरकारी दफ्तर बंद…
जालोर जिला प्रशासन ने वर्ष 2025 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, शीतला सप्तमी मेला और महानवमी के अवसर पर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा.
जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार, शीतला सप्तमी मेला के दिन 21 मार्च 2025 (शुक्रवार) को और महानवमी के अवसर पर 1 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा. इन तिथियों को सभी सरकारी कार्यालय, स्थानीय निकाय, सरकारी स्कूल एवं संस्थान बंद रहेंगे.
प्रशासन ने जारी किया आदेशजिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश की प्रति विभिन्न विभागों और अधिकारियों को भेजी गई है. जिसमें प्रमुख शासन सचिव, संभागीय आयुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित सभी संबंधित विभागों को इस आदेश की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि इस आदेश को स्थानीय समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके.
यह सरकारी कार्यालय रहेंगे बंदस्थानीय अवकाश के दौरान सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कुछ स्थानीय संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, बैंकिंग सेवाओं और आवश्यक सेवाओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. शीतला सप्तमी का मेला जालोर में बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता है. जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं. वहीं, महानवमी भी एक महत्वपूर्ण पर्व है. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह अवकाश घोषित किया है.
जालोर जिले के निवासियों के लिए राहतइस आदेश से जालोर जिले के सरकारी कर्मचारियों, स्कूलों और अन्य संस्थानों से जुड़े लोगों को राहत मिलेगी. क्योंकि वे इन पर्वों को अपने परिवार के साथ मना सकेंगे. स्थानीय अवकाश का लाभ निजी संस्थानों और व्यापारियों को मिलेगा या नहीं, यह उनकी नीतियों पर निर्भर करेगा.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 09:51 IST
homerajasthan
जालोर जिले में 2025 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित, कलक्टर ने जारी किया आदेश