स्वरा भास्कर ने फेक पोस्ट पर राइट विंग को लताड़ा.

Last Updated:March 26, 2025, 13:32 IST
स्वरा भास्कर ने फेक पोस्ट्स पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके नाम से कुणाल कामरा और छावा की कॉन्ट्रोवर्सी पर फेक ट्वीट किए जा रहे हैं. एक्ट्रेस ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर ऐसा करने वाले लोगों पर अपनी भड़ास निकाली ह…और पढ़ें
स्वरा भास्कर ने कहा कि उनके अकाउंट से फेक पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं.
हाइलाइट्स
स्वरा भास्कर ने फेक पोस्ट्स पर नाराजगी जताई.स्वरा ने राइट विंग पर फेक इमेज फैलाने का आरोप लगाया.स्वरा ने फेक पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए.
नई दिल्ली. कॉमेडियन कुणाल कामरा के मजाक पर छिड़े पॉलिटिकल विवाद के बीच स्वरा भास्कर के कई पुराने पोस्ट काफी वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस के नाम से विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ को लेकर भी कई तरह के विवादित पोस्ट किए गए थे और कुणाल कामरा वाले मामले में एक बार फिर स्वरा भास्कर के अकाउंट से कई विवादित पोस्ट सामने आए. हाल ही में ‘तनु वेड्स मनु’ फेम एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर कर बताया कि इन विवादित मुद्दों पर उनके नाम से फेक पोस्ट किए जा रहे हैं.
स्वरा भास्कर कहती हैं कि उनके नाम से किए गए सारे पोस्ट फेक हैं. एक्ट्रेस ने अपनी भड़ास निकालते हुए राइट विंग के लोगों पर गुस्सा निकाला है. वो छावा और कुणाल कामरा पर अपने अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘राइट विंग के बेवकूफ वो काम कर रहे हैं जो वो सबसे अच्छा करते हैं- फेक इमेज और फेक मीम फैलाने का’.
स्वरा भास्कर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा, ‘आप उनकी फेवरेट टारगेट हैं’. स्वरा के अकाउंट से वायरल हो रहे पोस्ट में नागपुर पर हुए हमले के लिए विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को जिम्मेदार ठहराया गया है. वहीं, कुणाल कामरा के विवाद पर स्वरा के नाम से पोस्ट किया गया कि उनके कॉमेडी शो पर हमला अभिव्यक्ति की आजादी पर अटैक है.
स्वरा के नाम से किए गए फेक पोस्ट
RW idiots back to what they do best- spreading fake images and memes. pic.twitter.com/8Mw1UQbiAU
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 25, 2025