स्वरा भास्कर का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Last Updated:May 08, 2025, 21:52 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच इन दिनों काफी तनातनी चल रही है. दोनों के रिश्ते में मनमुटाव गहराता ही जा रहा है. हाल ही में लाहौर के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया गया है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस …और पढ़ें
स्वरा भास्कर अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं.
नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर करारा जवाब दिया है. भारतीय एयरफोर्स की ओर से ये एक्शन 7 मई, 2025 की सुबह 2 बजे के करीब लिया गया था. वहीं, इसके बाद ही लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया.
भारत-पाकिस्तान के बीच इन दिनों जंग जैसे माहौल है. दोनों के रिश्ते दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. बॉर्डर पर तो टेंशन बढ़ती जा रही है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्ट में उन्होंने जियोर्ज ओरवेल का कोट शेयर किया है, इसमें वॉर को प्रोपेगेंडा बताया गया है.
1992 की वो ब्लॉकबस्टर, नए नवेले एक्टर ने जब दी थी ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार को पटखनी, अब 33 साल बाद बनेगा सीक्वल
मांग करने वाले खुद मोर्चे पर जाएंगे?‘वॉर प्रोपेगेंडा है’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्वरा भास्कर ने शेयर किया जियोर्ज ओरवेल का कोट, कहा, ‘कब होगा मूर्खता का अंत’. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ते ही जा रहे हैं. दोनों के रिश्ते में मनमुटाव गहराता जा रहा है। अब लाहौर के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया गया है. यह मूर्खता कब खत्म होगी? युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. यह सिर्फ प्रोपेगैंडा है, जो लोग युद्ध की मांग कर रहे हैं, क्या वे खुद मोर्चे पर जाने को तैयार हैं?
instagram – reallyswara
स्वरा भास्कर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिया रिएक्शनहाल ही में पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था. इस निर्णायक कदम के बाद पूरे देश में सेना के साहस की सराहना हो रही है. हालांकि, इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने युद्ध को लेकर दिए गए अपने बयान से एक नई बहस को जन्म दे दिया है. उनकी इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. कुछ लोग उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कई यूजर्स उन्हें देशद्रोही कहकर ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि स्वरा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट दिख रहा है और सेना की कार्रवाई की खुलेआम प्रशंसा हो रही है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homeentertainment
यहां पाकिस्तान भारत के जंग जैसे हालात, वहां स्वरा भास्कर ने छेड़ दी नई बहस