Rules Change : आज से बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर | Many rules will change from today, it will have a direct impact on your pocket

एनपीएस और सुरक्षित
1 अप्रेल से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू होगा। यूजर्स को आधार सत्यापन और मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए एनपीएस खाते में लॉगइन करना होगा।
ईपीएफ खाता ट्रांसफर
अब नौकरी चेंज करने के बाद ईपीएफ अकाउंट ऑटोमेटिक मोड में ट्रांसफर हो जाएगा। यानी पीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए यूजर्स को ईपीएफओ को आवेदन नहीं करना होगा।
इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में बीमा
1 अप्रेल से बीमा पॉलिसियां इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में जारी होंगी यानी डिजिटल रूप में मिलेंगी। इरडा ने बीमा पॉलिसियों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में बदलने को अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए पॉलिसीधारकों के पास एक सिक्योर ऑनलाइन ई-इंश्योरेंस अकाउंट होगा, जिससे लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस जैसी तमाम पॉलिसियों को मैनेज किया जा सकेगा।
पॉलिसी सरेंडर वैल्यू
अब जीवन पॉलिसी सरेंडर करने पर सरेंडर वैल्यू इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कितने वर्षों के बाद पॉलिसी को सरेंडर किया है। पॉलिसी सरेंडर करने के समय के आधार पर ग्रेडेड सरेंडर वैल्यू लागू होगी। इसके तहत जितनी अधिक अवधि के लिए पॉलिसी रखी जाएगी, सरेंडर वैल्यू उतनी ज्यादा होगी।
क्रेडिट-डेबिट कार्ड
एसबीआइ ने अपने सभी डेबिट कार्ड के सालाना मेंटेनेंस चार्ज में 75 रुपए का इजाफा किया है। एसबीआइ के क्रेडिट कार्ड के जरिए मकान किराया भुगतान करने पर रिवॉर्ड अंक मिलना बंद हो जाएगा। वहीं, एक्सिस बैंक 20 अप्रेल से रिवॉर्ड अंक देना बंद कर देगा।
ये बदलाव भी
1. बिना केवाईसी अपडेट वाले फास्टैग निष्क्रिय हो जाएंगे।
2. पैन-आधार लिंक नहीं है तो पैन डिएक्टिवेट हो जाएगा, पैन को आधार से लिंक करने के लिए 1,000 रुपए जुर्माना देना होगा।