Rajasthan
Sweter Distribution Under Patrika Ham Sath Hai Campaign At Neendar Mod | पत्रिका ‘हम साथ हैं अभियान’ के तहत विभिन्न स्थानों पर बांटे गए स्वेटर और कंबल, एडिश्नल DCP राम सिंह बोले…
जयपुरPublished: Jan 27, 2023 09:58:55 pm
मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन के सहयोग से भारत नगर बस्ती फस्ट व सेकंड, भूरा का टीबा बस्ती, राजीव नगर बस्ती समेत विभिन्न इलाकों के बच्चे एकत्रित हुए जिन्हें गर्म स्वेटर और खाद्य सामग्री वितरित की गई।
पत्रिका ‘हम साथ हैं अभियान’ के तहत विभिन्न स्थानों पर बांटे गए स्वेटर और कंबल, एडिश्नल DCP राम सिंह बोले…
जयपुर. हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी में पत्रिका की ओर से चलाया जा रहा ‘हम साथ हैं’ अभियान मानवीय सेवा से ओत-प्रोत और पवित्र है। जिन लोगों के सर के ऊपर केवल आसमान है, उनके लिए ये अभियान बड़ा सहारा है। ये कहना है एडिश्नल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत का, जो गुरुवार को नींदड़ मोड़ स्थित बस्ती में अभियान के तहत आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।