Syed Mushtaq Ali Trophy Semi Final Match Preview: फाइनल के लिए मुंबई की जंग पंड्या ब्रदर्स की टीम से… जानें दिल्ली का किससे होगा मुकाबला
नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल शुक्रवार को बैंगलोर में खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में मुंबई की टीम बड़ौदा से भिड़ेगी वहीं दूसरा सेमीफाइनल दिल्ली बनाम मध्यप्रदेश के बीच खेला जाएगा. मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं जबकि बड़ौदा की कमान क्रुणाल पंड्या के हाथों में है. हार्दिक पंड्या भी बड़ौदा की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे जो इस टूर्नामेंट में अभी तक बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़ौदा के लिए नॉकआउट में जगह बनाना आसान नहीं रहा।.ग्रुप बी में उसके सौराष्ट्र और गुजरात के बराबर 24 अंक थे लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर वह आगे बढ़ने में सफल रहा.
बड़ौदा के पास हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या जैसे टी20 के धुरंधर खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उसका कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी या गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल नहीं है. इससे पता चलता है कि बड़ौदा के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक अच्छा योगदान दिया है जिससे उसकी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही. बड़ौदा की तरफ से तेज गेंदबाज अतीत शेठ ने 13 विकेट लिए हैं लेकिन वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं. युवा बल्लेबाज भानु पनिया ने अभी तक बड़ौदा की तरफ से सर्वाधिक 271 रन बनाए हैं लेकिन वह बल्लेबाजों की सूची में 18वें स्थान पर हैं.
सिक्सर किंग युवराज सिंह की कितनी है नेटवर्थ? रिटायरमेंट के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई, सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर में हैं शामिल
मैच हो तो ऐसा… 1 गेंद पर चाहिए था एक रन, बल्लेबाज ने पलटी बाजी, विरोधी के जबड़े से छीन ली जीत
मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाजों को करना होगा बेस्ट प्रदर्शनबंगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ौदा के सभी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से योगदान दिया जिससे टीम यह मैच जीतने में सफल रही.जहां तक मुंबई का सवाल है तो उसे ग्रुप ई में किसी तरह की खास चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा. उसे विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पहली बार किसी तरह की चुनौती मिली. मुंबई को अगर बड़ौदा की कड़ी चुनौती से पार पाना है तो उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
पहला सेमीफाइनल सुबह 11 बजे से खेला जाएगादूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली का मध्य प्रदेश पर पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है क्योंकि आयुष बडोनी की अगुवाई वाली इस टीम ने अभी तक अपना ऑलराउंड खेल दिखाया है. दोनों टीम के पास हालांकि अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और इससे यह मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है. मुंबई और बड़ौदा के बीच पहला सेमीफाइनल सुबह 11 बजे शुरू होगा जबकि दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल चार बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा.
Tags: Hardik Pandya, Shreyas iyer, Syed Mushtaq Ali Trophy
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 13:31 IST