सिंगोनियम पौधा: हवा शुद्ध करे और सकारात्मक ऊर्जा लाए. Syngonium Plant Benefits: Air Purification and Positive Energy

Last Updated:December 15, 2025, 12:43 IST
Syngonium Plant Benefits: सिंगोनियम एक लोकप्रिय इनडोर प्लांट है जो अपनी सुंदरता और हवा शुद्ध करने की क्षमता के कारण शहरों में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है. यह हवा से फॉर्मेल्डिहाइड जैसे टॉक्सिन्स को हटाता है और वास्तु व फेंगशुई के अनुसार सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है, जिससे मानसिक शांति मिलती है. इसकी देखभाल भी आसान है; इसे अप्रत्यक्ष धूप और कम पानी की ज़रूरत होती है.

शहरों में बढ़ते प्रदूषण और भागदौड़ भरी ज़िंदगी के बीच लोग अब अपने घरों में हरियाली को प्राथमिकता देने लगे हैं. ऐसे में सिंगोनियम (Syngonium) का पौधा इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है. खूबसूरत पत्तों वाला यह इंडोर प्लांट न सिर्फ देखने में आकर्षक होता है, बल्कि घर के माहौल को भी बेहतर बनाता है.

सिंगोनियम हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. इसके पत्ते हवा में मौजूद धूल, प्रदूषक तत्व और हानिकारक कणों को सोख लेते हैं. इससे घर के अंदर की हवा साफ रहती है और साँस लेना आसान महसूस होता है, ख़ास तौर पर उन लोगों के लिए जो अधिकतर समय घर के अंदर बिताते हैं.

सिंगोनियम का एक बड़ा फायदा यह भी है कि यह घर में हल्की-सी ठंडक और सुकून भरा माहौल पैदा करता है. गर्मियों के मौसम में जब घर का वातावरण भारी लगने लगता है, तब यह पौधा ताजगी का एहसास कराता है. कई लोग मानते हैं कि हरियाली देखने से तनाव भी कम होता है.
Add as Preferred Source on Google

वास्तु और फेंगशुई से जुड़े जानकारों का कहना है कि सिंगोनियम सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने में सहायक माना जाता है. इसे घर में लगाने से मानसिक शांति मिलती है और नकारात्मकता दूर रहती है. यही वजह है कि लोग इसे बेडरूम, ड्राइंग रूम और वर्क स्पेस में भी लगाना पसंद कर रहे हैं.

इस पौधे की देखभाल बेहद आसान है. सिंगोनियम कम रोशनी में भी अच्छी तरह बढ़ जाता है, इसलिए जिन घरों में धूप कम आती है वहां भी यह आसानी से लगाया जा सकता है. सप्ताह में दो से तीन बार हल्का पानी देना इसके लिए पर्याप्त है.

सिंगोनियम को तेज धूप से बचाना चाहिए, क्योंकि इससे इसके पत्ते झुलस सकते हैं; इसे छायादार जगह पर रखना सबसे बेहतर होता है. पौधे को स्वस्थ रखने और उसकी चमक बनाए रखने के लिए समय-समय पर पत्तों की सफाई करते रहना चाहिए. अगर आप अपने घर में प्राकृतिक रूप से शुद्ध हवा, हरियाली और ताजगी चाहते हैं, तो सिंगोनियम का पौधा एक बेहतरीन विकल्प है. कम खर्च, आसान देखभाल और कई फायदों के कारण यह आज इनडोर गार्डनिंग का एक पसंदीदा हिस्सा बनता जा रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 15, 2025, 12:43 IST
homelifestyle
घर में रखा ये छोटा सा पौधा, चुपचाप बदल रहा है आपकी ज़िंदगी! जानें कैसे



