Rajasthan
System is not smooth, thousands of patients suffer every day without m | सुचारू नहीं व्यवस्था, रोजाना हजारों मरीज दवा-इलाज बिना परेशान

जयपुरPublished: Jan 25, 2024 01:40:52 pm
– आरजीएचएस और चिरंजीवी योजना
राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) और राजस्थान की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज में मरीजों की परेशानियां अब तक कम नहीं हुई हैं। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए संचालित आरजीएचएस में कई निजी अस्पताल लंबे समय से कैशलेस इलाज की शर्त को दरकिनार कर पैसे वसूल रहे हैं। हद तो यह है कि मरीजों को पुनर्भरण भी नहीं मिल रहा। कई पेंशनर्स और कर्मचारी महीनों से इसके लिए अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे हैं। राज्य सरकार ने आरजीएचएस के तहत दवा बिक्री के लिए निजी दवा दुकानों को चिह्नित किया हुआ है। लेकिन कई दवा विक्रेताओं के पास इस समय कई दवाइयां नहीं मिल रही।