Sports

T-20 Series: दून में 6 इंटरनेशनल मैच; सचिन, युवी, भज्जी, रैना लगाएंगे चौके-छक्के; ये हैं टीमें व शेड्यूल

देहरादून. उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों की बड़ी खबर यह है कि सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह के साथ ही ब्रायन लारा, शेन वाॅटसन, तिलकरत्ने दिलशान और राॅस टेलर जैसे दिग्गजों को भी दून के मैदान पर जलवे दिखाएंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन की शुरुआत 10 सितंबर से होने जा रही है. इस सीरीज़ में इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स टीमें शामिल हैं.

दून में लीजेंडरी क्रिकेट सितारों का मेला लगने वाला है. पहाड़ के दर्शक अपने चहेते क्रिकेटरों को अपनी आंखों के सामने यानी लाइव मैच खेलते हुए देख सकेंगे. देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के 6 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज़ में आठ क्रिकेट प्लेइंग देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं और बताया जा रहा है कि इन मैचों से होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा रोड सेफ्टी के लिए चैरिटी में जाएगा. अब आपको इस सीरीज़ का पूरा शेड्यूल और टीमों के लिए चुने गए खिलाड़ियों का पूरा ब्योरा बताते हैं.

कब होंगे दून में 6 मैच?

लोगों के बीच रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना के मकसद से हो रही इस क्रिकेट सीरीज़ का यह दूसरा सीज़न है. शेड्यूल जारी हो चुका है. इस टूर्नामेंट में 10 सिंतबर से 15 सितंबर के बीच कानपुर में मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर में और फिर 21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे. अंत में फाइनल और सेमीफाइनल समेत कुल पांच मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे. इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच होंगे और सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. आप यहां देख सकते हैं कि आपके कौन से चहते खिलाड़ी इस सीरीज़ में शामिल हैं.

इन दिग्गजों से सजी हैं सीरीज़ की टीमें

भारत लीजेंड्स – सचिन तेंदुलकर ;कप्तानद्ध, युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, राहुल शर्मा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन

legends cricket series, sachin tendulkar match, yuvraj singh match, suresh raina match, harbhajan singh match, t-20 cricket series, road safety world cricket series, लीजेंड्स क्रिकेट मैच, सचिन तेंदुलकर मैच, युवराज सिंह मैच, सुरेश रैना मैच, हरभजन सिंह मैच, टी20 क्रिकेट सीरीज

सीरीज़ के लिए टीम इंडिया और मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है.

इंग्लैंड लीजेंड्स – इयान बेल (कप्तान), रिक्की क्लार्क , मिक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, मल लॉय, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, जेड डर्नबैक, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मस्कारेनहास, क्रिस शॉफिल्ड, मैट प्रायर

श्रीलंका लीजेंड्स – तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलरुवन परेरा, दिलरुण परेरा, दिलरुण परेरा मेंडिस

दक्षिण अफ़्रीका लीजेंड्स – जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जे वान डेर वाथ, लांस क्लूजनर, जे नॉरिस जोन्स, नखाया एनटिनी, मोर्ने वान विक, टी तशबालाला, वी फिलेंडर, ज़ेंडर डी ब्रुइनो

वेस्टइंडीज लीजेंड्स – ब्रायन लारा (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, देवेंद्र बिशू, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डारियो बार्थली, डेव मोहम्मद, क्रिशमार सैंटोकी

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स – शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हॉरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग्स, डिर्क नानेस, नाथन रियरडन, चाड सेयर्स

बांग्लादेश लीजेंड्स – शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामून उर रशीद, नज़्मुस सादात, धीमान घोष, डोलार महमूद, खालिद मशूद, मोहम्मद शरीफ, महराब हुसैन, इलायस सनी, मोहम्मद नज़ीमुद्दीन, अबुल हसन, तुषार इमरान

न्यूजीलैंड लीजेंड्स – रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेविच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस, हामिश बेनेट

Tags: International Stadium, T20 cricket, Uttarakhand news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj