Rajasthan
इस दिन सामूहिक रूप से लोग मांगते हैं माफी, कह देते हैं 'मिच्छामि दुक्कड़म'

जैन धर्म की मान्यता है कि इस दिन सभी लोग एक-दूसरे से “मिच्छामी दुक्कड़म” इसलिए कहते हैं कि अनजाने में कभी भी किसी व्यक्ति के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को गलत कहा हो, तो उसकी माफी मांग ली जाए.