Rajasthan

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 503 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला | Voting continues for the third phase of Panchayat elections

8 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,मतदान केंद्रों पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त,तीसरे चरण में भी आयोग को बंपर वोटिंग की उम्मीद

जयपुर

Updated: December 18, 2021 07:49:21 am

जयपुर। प्रदेश के 3 जिलों बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिले में हो रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव में तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान आज शुरू हो गया है। सुबह 7:30 बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम 5:30 बजे चलेगा। तीसरे चरण में कोटा जिले में कोई मतदान नहीं है। मतदान संपन्न होने के बाद 21 दिसंबर को चारों जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी और परिणाम जारी किया जाएगा। उसके बाद प्रधान और जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख और उप प्रधान के चुनाव होंगे।

voting ,voting

voting ,voting

3 जिलों में 1183 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान
तीनों जिलों में पंचायत और जिला परिषद चुनाव के तीसरे चरण के लिए 1183 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिसमें सात पंचायत समितियों के 141 वार्डों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। तीसरे चरण के लिए 8 लाख 72 हज़ार 597 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इनमें से 4 लाख 51 हज़ार 76 पुरुष व 4 लाख 11 हज़ार 517 महिला और 4 अन्य मतदाता हैं।

तीसरे चरण में बंपर मतदान की अपील
इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में भी बंपर मतदान की अपील की है। पहले चरण में 64.35 और दूसरे चरण 68.57 फ़ीसदी मतदान हुआ है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग को दूसरे चरण में बंपर वोटिंग की उम्मीद है।

कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश
इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता और चुनाव कार्मिकों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए हैं। मतदान केंद्रों पर भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है। बिना मास्क के किसी भी मतदाता को नहीं आने दिया जा रहा है। मतदान केंद्र पर हाथों को सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए मतदान केंद्रों के बाहर गोले चिन्हित किए गए हैं चिन्हित गोले में खड़े रहकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

पुलिस के भी तगड़े बंदोबस्त
मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस के भी तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस के साथ-साथ आरएससी और होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग से जुड़े अधिकारी भी सीसीटीवी कैमरों के जरिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

तीसरे चरण में तीन जिलों की इन पंचायतों में हो रहा मतदान
तीसरे चरण में जिन पंचायतों में मतदान हो रहा है उनमें शाहबाद, किशनगंज, नादौती, टोडाभीम, पदमपुर, रायसिंहनगर और सूरतगढ़ है। इसके अलावा इनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए भी मतदान हो रहा है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj