टी20 ट्राई सीरीज: निसंका के दम पर श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से रौंदा, फाइनल का समीकरण हुआ साफ

Last Updated:November 25, 2025, 22:40 IST
श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर फाइनल की दावेदारी को मजबूत कर लिया है. पाकिस्तान को आखिरी लीग मैच में हराकर श्रीलंकाई टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.हारने की सूरत में श्रीलंका के बजाय जिम्बाब्वे पाकिस्तान से फाइनल खेलेगा. ट्राई टी20 सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान पहले ही पहुंच चुका है.
पथुम निसंका ने नाबाद 98 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
नई दिल्ली. ओपनर पथुम निसंका के नाबाद 98 रन के दम पर श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर फाइनल की दौड़ में एक कदम और आगे बढ़ा लिया है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए त्रिकोणीय टी20 सीरीज 2025 के पांचवें मुकाबले को श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को दोयम साबित किया.श्रीलंका की मौजूदा सीरीज में पहली जीत है. इससे पहले उसे जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए. जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने महज 17 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ब्रायन बेनेट ने ब्रेंडन टेलर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 36 रन जुटाए. टेलर 16 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद ब्रायन बेनेट ने कप्तान सिकंदर रजा के साथ चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों में 36 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी ने टीम को 89 के स्कोर तक पहुंचाया. सलामी बल्लेबाज बेनेट 26 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 34 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान रजा ने 29 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. उनके अलावा रयान बर्ल ने भी इतने ही रन टीम के खाते में जोड़े.
पथुम निसंका ने नाबाद 98 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
श्रीलंका टीम की तरफ से वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्ष्णा ने 2-2 विकेट हासिल किए. कप्तान शनाका ने 1 विकेट निकाला. इसके जवाब में श्रीलंका ने 16.2 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली. इस टीम को पथुम निसांका और कामिल मिसारा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने 5.4 ओवरों में 59 रन टीम के खाते में जोड़े. कामिल 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
यहां से निसंका ने कुसल मेंडिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 89 रन जोड़ते हुए टीम को आसान जीत दिलाई. निसंका ने 58 गेंदों में 4 छक्कों और 11 चौकों के साथ नाबाद 98 रन बनाए, जबकि मेंडिस ने 25 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. जिम्बाब्वे की तरफ से एकमात्र विकेट ब्रैड इवांस ने लिया .
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 25, 2025, 22:34 IST
homecricket
टी20 ट्राई सीरीज : निसंका के दम पर श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से रौंदा



