T20 WC 2024, Florida weather update: क्या रद्द हो जाएंगे 3 मैच, PAK के लिए बुरी खबर, भारत का एक मैच भी हो सकता है प्रभावित

हाइलाइट्स
भारत बनाम कनाडा मैच शनिवार को पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबला रविवार को यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच शुक्रवार को
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मैच अब न्यूयॉर्क में खत्म हो चुके हैं. बाकी बचे मुकाबलों का आयोजन फ्लोरिडा में होगा. भारत सहित पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीमें अपने ग्रुप के बाकी बचे एक मैच को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेलेंगी. हालांकि इन मैचों के रद्द होने के चांसेस बढ़ गए हैं. पिछले कुछ दिनों से फ्लोरिडा में जमकर बरसात हो रही है और शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. अगले तीन दिन तक यहां बारिश और तूफान की संभावना है. ऐसे में ये तीनों मैच बारिश की भेंट चढ़ सकते हैं. भारतीय टीम को अपने आखिरी लीग मैच में 15 जून को कनाडा से लॉडरहिल में भिड़ना है. हालांकि यदि यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो, इससे भारतीय टीम को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 का टिकट कटा चुकी है.
मेजबान अमेरिका की टीम 14 जून को फ्लोरिडा में आयरलैंड (USA vs IRE) से भिड़ेगी. इस मुकाबले को जीतकर अमेरिका सुपर 8 में पहुंच जाएगा. जबकि पाकिस्तान और आयरलैंड (PAK vs IRE) का सामना 16 जून को इसी वेन्यू पर होगा. तीनों ही मैच भारत के समय के मुताबिक रात 8:00 बजे खेले जाएंगे.
टी20 क्रिकेट ‘चूहे-बिल्ली का खेल’… हताश कप्तान का अजीबोगरीब बयान, सुपर 8 से बाहर होने की कगार पर टीम
वह सिराज से बढ़िया है… सुपर 8 में पंड्या के साथ अर्शदीप को उतारे टीम इंडिया, कुंबले ने क्यों कहा ऐसा
फ्लोरिडा में जमकर हो रही बरसातफ्लोरिडा के मियामी में तूफान और बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारत और अमेरिका के लिए अच्छी बात ये है कि दोनों टीमें अपने ग्रुप में मजबूत स्थिति में हैं. आयरलैंड के खिलाफ अमेरिका का यह मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भी वह 5 अंक लेकर सुपर 8 में पहुंच जाएगा जबकि पाकिस्तान की टीम बिना खेले सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच में तूफान की वजह से होगा रद्द!अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में 100 प्रतिशत तूफान की संभावना है. वहीं भारत और कनाडा के बीच 15 जून को खेले जाने वाले मुकाबले वाले दिन तूफान आने की 80 फीसदी संभावना है वहीं पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच 16 जून को खेले जाने वाले मैच में भी तूफान आने का 80 फीसदी पूर्वानुमान है.
Tags: Icc T20 world cup, Ireland cricket, Pakistan cricket, T20 World Cup, Team india, United States
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 21:48 IST