T20 World Cup 2024: अर्धशतक एक भी नहीं… फिर भी एक टी20 मैच में बन गए 366 रन… बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए इंग्लैंड की टीम चेज करते हुए 165 रन ही बना सकी
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 17वां मैच इतिहास में दर्ज हो गया. टी20 विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों टीमों की ओर एक भी अर्धशतक नहीं लगा और रन 350 से ज्यादा बने. ऑस्ट्रेलिया ने टॉप के बल्लेबाजों के उपयोगी पारी और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 201 रन बनाए जो वर्तमान विश्व कप में किसी टीम का अभी तक सर्वोच्च स्कोर है. इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 6 विकेट पर 165 रन ही बना पाई.
बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच में दोनों टीमों की ओर से सर्वाधिक रन जोस बटलर के बल्ले से आया. इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा डेविड वॉर्नर ने बनाए. वॉर्नर के बल्ले से 39 रन निकले. मैच में कोई भी खिलाड़ी हाफ सेंचुरी नहीं जड़ा सका और दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर कुल 366 रन बने. टी20 विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं… इस खेल के वह लीजेंड हैं.. इंडिया- पाकिस्तान मैच से पहले ऋषभ पंत ने किसके लिए कहा ऐसा?
T20 World Cup 2024: विराट के पास बाबर से हिसाब बराबर करने का मौका, या रोहित शर्मा जीतेंगे बाजी, बन सकता विश्व कीर्तिमान
साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच में 327 रन बने थेइससे पहले 2010 में साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में कुल 327 रन बने थे. उस समय भी दोनों टीमों में से कोई भी प्लेयर 50 का आंकड़ा नहीं छू सका था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आयरलैंड और ओमान की टीमें हैं जिन्होंने 2016 के विश्व कप में कुल 311 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी जीत है जिससे वह ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया है. इंग्लैंड को अभी पहली जीत का इंतजार है. उसे अब ओमान और नामीबिया का सामना करना है जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण उसे अंक बांटने पड़े थे.
वॉर्नर और हेड ने 70 रन की साझेदारी कीपहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद डेविड वार्नर ( 39) और ट्रेविस हेड ( 34) ने पहले 5 ओवर में 70 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को आक्रामक शुरुआत दिलाई. इन दोनों के चार रन के अंदर पवेलियन लौट जाने के बाद कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने जिम्मेदारी संभाली. मार्श ने 25 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं. मैक्सवेल ने 25 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंद पर 30 और पैट कमिंस ने 10 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया
बटलर और साल्ट ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़ेचेज करते हुए फिल साल्ट और कप्तान जोस बटलर ने पावर प्ले में 54 रन जोड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 92 रन था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने कसी गेंदबाजी की और उसका क्षेत्ररक्षण भी शानदार रहा. इंग्लैंड के बाद के बल्लेबाजों में मोईन अली (25), हैरी ब्रूक (नाबाद 20) और लियम लिविंगस्टोन (15) अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए.
Tags: AUS vs ENG, Australia vs England, Icc T20 world cup, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 18:52 IST