Sports

T20 World Cup 2026 Schedule Announced: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी, 15 फरवरी को भारत-पाकिस्तानी की टक्कर, 8 जगहों पर 29 दिन में होंगे 55 मैच

Last Updated:November 25, 2025, 19:50 IST

T20 World Cup 2026 Schedule: सात फरवरी से आठ मार्च तक भारत-श्रीलंका की आठ जगहों पर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होगा. सिर्फ भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता है. इटली पहली बार क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप खेलेगा.T-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल, 15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की टक्करटी-20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल

मुंबई: भारत-श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड की तारीखों का ऐलान हो गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत सात फरवरी से होगी. पहला मैच भारत और यूएसए के बीच मुंबई में होगा. फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 20 टीम हिस्सा लेने जा रही है. मुंबई में मंगलवार शाम एक भव्य समारोह में आईसीसी चेयरमैन, बीसीसीआई अध्यक्ष समेत रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हरमनप्रीत कौर सरीखे दिग्गजों की मौजूदगी में इसकी घोषणा हुई.

भारत-पाकिस्तान 15 फरवरी को भिड़ेंगेवर्ल्ड क्रिकेट के दो सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंद्वि यानी भारत और पाकिस्तान की टक्कर 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. एशिया कप में फाइनल समेत तीन मैच में भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान बदले की आग में जल रहा होगा. पाकिस्तान वाला मुकाबला भारत का तीसरा ग्रुप मैच होगा.

चार पूल में बांटी गई 20 टीम

पूलटीमAभारत, पाकिस्तान, यूएसए, नामीबिया, नीदरलैंड्सBऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमानCइंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपालDसाउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई, कनाडा

भारत कब-कब किससे-किससे भिड़ेगा?सात फरवरी को मुंबई में यूएसए से भिड़ने के बाद भारत का अगला मैच 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से होगा. उसके बाद पाकिस्तान से 15 फरवरी को कोलंबा में भिड़ेगा और अपना आखिरी ग्रुप मैच 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा. टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के दौरान एक दिन में तीन मैच होंगे.

इन आठ जगहों पर होंगे वर्ल्ड कप के मैचभारत में मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई को बतौर मेजबान चुना गया है जबकि श्रीलंका में कोलंबो के दो स्टेडियम और कैंडी में मैच खेले जाएंगे. इस तरह सात शहरों के आठ अलग-अलग मैदानों पर वर्ल्ड कप होगा.

55 मैच के बाद मिलेगा चैंपियनटूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत बतौर डिफेंडिंग चैंपियन टूर्नामेंट में उतरेगा. पिछली बार अपनी कप्तानी में भारत को खिताब जिताकर टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा को इस बार टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 25, 2025, 19:50 IST

homecricket

T-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल, 15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की टक्कर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj