T20 World Cup Afg vs Aus: करो या मरो मैच में उतरी अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी

नई दिल्ली. अफगानिस्तान की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के मुकाबले में खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारत से हारने के बाद अफगान टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच जीत चुकी है यहां जीत हासिल करके वो सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी. अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की है. पावरप्ले के 6 ओवर में टीम ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सुपर 8 की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ की थी जबकि अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम ने शनिवार को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है. अगर आज अफगानिस्तान यहां हार जाती है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम दो जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
अफगानिस्तान की प्लेइंग XI:
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 06:33 IST