Sports
T20 World Cup: अफगानिस्तान ने बनाया सेमीफाइनल का Lowest Total, 10 रन भी नहीं बना कोई बैटर
नई दिल्ली. आसमानी उम्मीद जगाने वाले अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के सामने बुरी तरह सरेंडर कर दिया. ‘चोकर्स’ के नाम से बदनाम दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 56 रन पर ऑलआउट कर दिया. यह क्रिकेट वर्ल्ड कप के किसी भी सेमीफाइनल का सबसे छोटा स्कोर है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे ‘काबुलीवालों’ ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बहुत निराश किया. अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 80 गेंद भी मैदान पर नहीं टिक सकी. दक्षिण अफ्रीका ने महज 11.5 ओवर यानी 79 गेंद में अफगानिस्तान को ऑलआउट कर दिया.
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 07:31 IST