T20 World Cup: जॉर्डन की हैट्रिक के बाद बटलर की धुआंधार पारी… चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली टीम
हाइलाइट्स
चैंपियन इंग्लैंड ने ग्रुप 2 से सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई जॉर्डन के हैट्रिक की बदौलत इंग्लैंड ने अमेरिका को 115 रन पर रोका
नई दिल्ली. मौजूद चैंपियन इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड ने सुपर 8 के अपने तीसरे और आखिरी मैच में सह मेजबान अमेरिका को 10 विकेट से रौंद दिया. इस मैच से इंग्लैंड के 3 मैचों में 4 अंक हो गए हैं. इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने धारदार गेंदबाजी की. उन्होंने एक ओवर में हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए. इसके बाद बल्लेबाजी में जोस बटलर ने कप्तानी पारी खेली. बटलर और फिल साल्ट ने टीम को धमाकेदार शुरुआती दिलाई. दोनों ने 117 रन की नाबाद साझेदारी की.
सह मेजबान यूएस की ओर से रखे गए 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड (ENG vs USA) की टीम ने 9.4 ओवर में बिना किसी विकेट गवाए 117 रन बनाए. कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) और फिल साल्ट (Phil Salt) ने इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 60 रन जोड़े. बटलर ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. कप्तान जोस बटलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए जबकि फिल साल्ट 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. अमेरिका का कोई भी बल्लेबाज विकेट नहीं ले सका.
एक दिन में 2 हैट्रिक, गेंदबाज ने 1 ओवर में झटके 4 विकेट, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाया कोहराम
3 मैच… 343 रन, भारतीय बैटर ने रचा इतिहास, टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ
अमेरिकी टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर लुढ़क गईइससे पहले, इंग्लैंड ने क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से अमेरिका की टीम को18.5 ओवर में 115 रन पर समेट दिया. जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके. सैम करन और आदिल रशीद ने दो दो जबकि रीस टॉप्ले और लियाम लिविंगस्टोन ने एक एक विकेट प्राप्त किया. अमेरिका के लिए नितीश कुमार 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कोरी एंडरसन ने 29 रन और हरमीत सिंह ने 21 रन का योगदान दिया.
Tags: England Cricket, Icc T20 world cup, Jos Buttler, United States of America
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 22:33 IST