T20 World cup: आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले फॉर्म में दिखी टीम इंडिया, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, देखें VIDEO

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. भारत अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगा. भारतीय टीम इसके लिए अमेरिका भी पहुंच गई है. टीम इंडिया इसके लिए तैयार है. भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस शुरू कर दी है. एक वीडियो के जरिए यह दिखाई दे रहा है कि टीम इंडिया विश्व कप के लिए कितनी तैयारी कर रही है. वीडियो में विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
बीसीसीआई ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल भी दिखाई दे रहे हैं. ये ये सभी खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. वीडियो में टी20 क्रिकेट के किंग सूर्यकुमार यादव भी दिखाई दिए. सूर्यकुमार यादव मैदान में काफी फुर्ती में दिखाई दिए. उनका एग्रेशन लेवल भी काफी उपर दिखाई दे रहा है.
Raring to go
Inching closer to #TeamIndia‘s opening clash of #T20WorldCup against Ireland ⌛️
WATCH #INDvIRE https://t.co/EsaGZkXMCf
— BCCI (@BCCI) June 4, 2024