Sports

T20 World Cup: कौन सहवाग? बांग्लादेश को सुपर-8 के करीब लाते ही सामने आया शाकिब का घमंड, देखें VIDEO

नई दिल्ली. बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में क्या पहुंचा, बड़बोले शाकिब अल हसन ने वीरेंद्र सहवाग को ही जानने से इंकार कर दिया. जी हां, यह सच है.नीदरलैंड के खिलाफ 64 रन बनाने वाले शाकिब अल हसन से जब रिपोर्टर ने सहवाग का नाम लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बड़ी बेरुखी से पलटकर पूछ लिया- कौन… अब शाकिब ने तो अपने तेवर दिखा दिए, लेकिन इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर यूं ट्रोल किया गया, जो वे जल्दी नहीं भूल पाएंगे. आइए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है.

शाकिब अल हसन की वीरेंद्र सहवाग पर यह प्रतिक्रिया बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका मैच के कॉमेंट पर आई है. बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में 113 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश 109 रन ही बना सका. इस मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग ने शाकिब अल हसन की क्लास ही लगा दी.

T20 World Cup: रॉकेट सा भाग रहा यह पेसर… बुमराह से दोगुना, कमिंस से 4 गुना, स्टार्क से 6 गुना विकेट लिए

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के पोस्ट मैच शो में कहा, ‘मुझे तो ऐसा लगा कि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए  टीम में चुनना ही नहीं चाहिए था. उन्हें अब तक रिटायर हो जाना चाहिए था. आप इतने सीनियर खिलाड़ी हैं. टीम के कप्तान भी रहे हैं. आपको अपने हाल के प्रदर्शन पर शर्म आनी चाहिए. और अगर आपको अनुभव के लिए वर्ल्ड कप टीम में चुना जाता है, तो ये साबित करें कि ये सही फैसला था.’

सहवाग ने आगे कहा, ‘आपको क्रीज पर कुछ समय तो बिताना ही चाहिए. आप कोई एडम गिलक्रिस्ट या मैथ्यू हेडन तो नहीं हैं. हुक और पुल आपके शॉट नहीं हैं. आप एक बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं. अपनी ताकत पहचानिए और उसके हिसाब से खेलिए.’ शाकिब अल हसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए थे.

Shakib Al Hasan, the most arrogant cricketer in the his history.

Journalist: There has been lot of discussions about your performance especially criticize by Virendra Sehwag”

Shakib: Who is Sehwag?pic.twitter.com/wtqlGrdeX3

— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) June 14, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj