T20I Squad Announcement Live: शुभमन गिल की जगह मिल सकता है यशस्वी को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान

Last Updated:December 03, 2025, 10:55 IST
T20I Squad Announcement Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 से 19 दिसंबर के बीच पांच टी20 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. मुकाबलों की मेजबानी कटक, मुल्लांपुर, धर्मशाला, लखनऊ, अहमदाबाद को मिली है. एशिया कप में च…और पढ़ें
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के ऐलान का इंतजार
India T20I Squad against South Africa Live Updates: भारतीय टीम वनडे सीरीज में खेलने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में उतरेगी. पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज 9 से 19 दिसंबर के बीच खेला जाना है. मुकाबलों की मेजबानी कटक, मुल्लांपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद को दिया गया है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति टीम का ऐलान करने वाली हा. यह देखना दिलचस्प होगा कि चोटिल चल रहे शुभमन गिल की वापसी होती है या नहीं. उनके बाहर होने पर चयनकर्ता यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल कर सकते हैं.
December 3, 202510:55 IST
T20I Squad Announcement Live: टी20 में कौन करेगा ओपनिंग, संजू या यशस्वी
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के दो प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. जायसवाल मौजूदा वनडे सीरीज में भी ओपनर के तौर पर खेल रहे हैं. इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भारत के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं. वहीं, संजू सैमसन ने ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन शतक लगाए हैं.
December 3, 202510:48 IST
T20I Squad Announcement Live: पराग को मिल सकता है मौका
ESPN क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, असम के ऑलराउंडर रियान पराग को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में चुना जा सकता है. पराग इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 12 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
December 3, 202510:45 IST
T20I Squad Announcement Live: भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
December 3, 202510:38 IST
T20I Squad Announcement Live: टी20 वर्ल्ड कप जर्सी का लांच भी आज!
आज ही भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2026 की नई जर्सी का लांच भी किया जाना है. जानकारी के मुताबिक ये इवेंट रायपुर में होगा जहां भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे खेलने उतरेगी. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के रायपुर पहुंचने की भी खबर है. एक दिन पहले ही चयन समिति के सदस्य प्रज्ञान ओझा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से बात की थी.
December 3, 202510:34 IST
T20I Squad Announcement Live: सलेक्शन मीटिंग सुबह 10 बजे शुरू होने की खबर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई की चयन समिति की बैठक आज सुबह 10 बजे से शुरू होनी थी. अजीत अगरकर के अध्यक्षता वाली सलेक्शन कमेटी द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी. टीम में किसे जगह मिलेगी और कौन बाहर होगा इसे जानने के लिए फैंस बेकरार हैं.
December 3, 202510:32 IST
T20I Squad Announcement Live: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
नमस्कार, भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलना है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अध्यक्षता में सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जाना है. वनडे और टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल को लेकर संशय बना हुआ है जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 03, 2025, 10:26 IST
homecricket
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम का होना है ऐलान, यशस्वी को मिलेगी शुभमन की जगह?



