Entertainment
Taali trailer Sushmita Sen look impressive in Taali Web series | Taali trailer: ‘गौरी आ गई है, ताली बजाएगी नहीं ताली बजवाएगी…’
मुंबईPublished: Aug 07, 2023 08:39:29 pm
Taali trailer: सुष्मिता सेन वेब सीरीज ‘ताली’ में ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत की भूमिका में नजर आएंगी।
ताली के ट्रेलर मे सुष्मिता सेन।
Taali trailer: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘ताली’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। सुष्मिता इसमें ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत के किरदार में नजर आ रही हैं। पहली बार सुष्मिता इस तरह के रोल में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में उनका लुक काफी प्रभाव छोड़ रहा है।