Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Sachin Shroff Married Second Time Wedding Photos goes Viral his wife Chandni looks Gorgeous and Beautiful Boom | सचिन श्रॉफ ने 50 की उम्र में की दूसरी शादी, ‘तारक मेहता’ की दुल्हनिया को देख दिल हार बैठे फैंस
नई दिल्लीPublished: Feb 26, 2023 01:49:51 pm
Sachin Shroff Chandni Wedding Photos: तलाक के बाद सचिन श्रॉफ ने 50 की उम्र में दूसरी शादी रचाई है। दुल्हन संग सचिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रही हैं। तो कुछ लोग उन्हें दूसरी शादी करने पर ट्रोल भी कर रहें हैं क्योकि वह 10 साल की बच्ची के पिता है।
Sachin Shroff with Second Wife Chandni Wedding Photos
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Sachin Shroff Wedding:टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने धूमधाम से दूसरी शादी रचाई। एक्टर और उनकी नई नवेली दुल्हनियां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। 50 साल की उम्र में सचिन ने 25 फरवरी को अपनी दुल्हनियां चांदनी संग सात फेरे लिए। दूल्हें के लिबास में सचिन बेहद हैंडसम दिखे तो वहीं उनकी दुल्हन चांदनी अप्सरा से भी हसीन दिखीं। सचिन ने अपनी शादी में येलो कलर का वेडिंग आउटफिट पहना। सचिन की दुल्हन येलो और ब्लू लहंगे में स्टनिंग लग रही है। आपको बता दें कि सचिन की दूसरी पत्नी बन चुकी चांदनी एक इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। सचिन श्रॉफ की शादी की जो तस्वीरें सामने आई है। उन तस्वीरों में एक्टर की पत्नी चांदनी बेहद प्यारी लग रही हैं। चांदनी की इन तस्वीरों को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं। सचिन की शादी में कई टीवी सेलेब्स उन्हें बधाई देने आए। सचिन श्रॉफ की शादी में टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की स्टार कास्ट नजर आई। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इस शादी में जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी नजर आईं। मुनमुन दत्ता ने इस दौरान ग्रीन कलर की ड्रेस पहन रखी थी। उनका ये लुक फैंस का दिल लूट रहा है। शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आने वाले एक्टर दिलीप जोशी भी सचिन श्रॉफ की शादी में दिखाई दिए। इस तस्वीर में सचिन श्रॉफ और उनकी वाइफ बेहद खुश नजर आ रही हैं। सचिन श्रॉफ और चांदनी की इस तस्वीर को फैंस खूब शेयर कर रहे है।