रणबीर कपूर की रामायण फिल्म पर सद्गुरु का बयान, यश की कास्टिंग पर प्रतिक्रिया

Last Updated:October 30, 2025, 11:47 IST
रणबीर कपूर रामायण में प्रभु राम बनेंगे. सद्गुरु ने उनकी आलोचना को अनफेयर बताया. नमित मल्होत्रा प्रोड्यूसर हैं, यश रावण की भूमिका निभाएंगे. फिल्म दो भागों में बनेगी.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म रामायण में प्रभु राम के रूप में नजर आने वाले हैं. इस किरदार को लेकर काफी उम्मीदें भी हैं तो काफी चुनौतियां भी. जो रणबीर कपूर एनिमल से लेकर संजू तक में अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीत चुके हैं वह भी श्रीराम की भूमिका निभाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं. मगर रणबीर कपूर की कुछ प्रशंसा कर रहे हैं तो कुछ आलोचना भी. अब अध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने रामायण फिल्म और रणबीर कपूर को लेकर रिएक्ट किया है.
रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के साथ बातचीत में सद्गुरु ने इस बारे में बात की. उन्होंने रणबीर कपूर से की जाने वाली बहुत ज्यादा उम्मीदों पर भी जवाब दिया. साथ ही एक्टर को सलाह भी दी.
रामायण फिल्म पर बोले सद्गुरुप्राइम फोकस स्टूडियोज के बैनर तले दो भागों में बन रही हाई टेक रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हैं. जिन्होंने हाल में ही ईशा फाउंडेशन का दौरा किया. साथ ही सद्गुरु से बातचीत की. जिसे यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया.
ये एक खूबसूरत मौका है कि आपको राम की भूमिका निभाने को मिला है. इसलिए यही बेहतर होगा कि आप खुद को बदल लें. वरना तो आप लाइफ में ऐसा कब करेंगे. दूसरी तरफ आपसे आवास्तविक उम्मीद भी रहेगी ही.
रणबीर कपूर के अतीत को खोजकर कर रहे ट्रोलनमित मल्होत्रा ने ये भी सवाल किया कि कुछ लोग भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर के अतीत से कुछ चीजें खोदकर ला रहे हैं और फिर बेवजह का मुद्दा बना रहे हैं. इस पर सद्गुरु ने इसे अनफेयर बताया. अध्यात्मिक गुरु ने कहा कि ये बिल्कुल जायज नहीं है. अतीत की बातों को लाकर आप ये कैसे कह सकते हैं कि वह राम नहीं बन सकते. आप उनसे साक्षात राम बनने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. कल को वह किसी और फिल्म में दूसरा रोल भी निभाएंगे. हो सकता है रावण का ही किरदार हो.
यश को लेकर क्या बोले सद्गुरुवहीं रावण के रूप में यश की कास्टिंग को लेकर सद्गुरु ने कहा कि यश बहुत ही खूबसूरत इंसान है. इस पर नमित मल्होत्रा ने तुरंत हामी भरी और कहा कि वह बहुत हैंडसम हैं. टेलेंट से भरे हैं. देशभर से उन्हें खूब प्यार मिलता है. इसलिए हम चाहते हैं कि वह रावण के सभी शेड्स को देखें. अपने काम की गहराई को सबको दिखा दें.
राम के लिए वेजिटेरियन बन गए रणबीर कपूर?पिछले साल सितंबर में ये भी खबरें आई थीं कि रामायण के लिए रणबीर कपूर ने लाइफस्टाइल में बदलाव किए हैं. कथित रूप से वह सख्त डाइट ले रहे हैं. मेडिटेशन कर रहे हैं. साथ ही नॉनवेज व शराब को भी हाथ लगाना बंद कर दिया है. हालांकि ये कितना सच है कितना नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 30, 2025, 11:47 IST
homeentertainment
‘साक्षात राम बनने की उम्मीद नहीं कर सकते…’, रामायण में रणबीर पर सद्गुरु



