Entertainment
7.58 मिनट के गाने में सोनिका गिल संग अनिल कपूर ने किया रोमांस, सामने थे 3 विलेन, अलिशा चिनॉय ने गाया हिट गाना

Last Updated:December 30, 2025, 19:34 IST
‘मैं हूं हीरो तू है जीरो’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राम लखन’ का गाना है. इस गाने में अनिल कपूर और आनंद बलराज के बीच मुकाबला होता है. 7.58 मिनट के इस गाने में दोनों की दमदार जुगलबंदी देखने को मिलती हैं और आखिरी में जीत अनिल कपूर की होती है. इस गाने में अनिल और सोनिका गिल के बीच भी रोमांटिक केमेस्ट्री को देखने को मिलती है. इस गाने में गुलशन ग्रोवर, अमरीश पुरी और रजा मुराद जैसे विलेन भी होते हैं. इस गाने को मोहम्मद अजीज, अलीशा चिनॉय और किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने गाया है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 30, 2025, 19:23 IST
homeentertainment
7.58 मिनट के गाने में सोनिका संग अनिल कपूर ने किया रोमांस, सामने थे 3 विलेन



