Diwali special train | train tickets 2025 | railway updates | train travel news | special train schedule | festival travel | Indian Railways

भीलवाड़ा: दिवाली का त्यौहार एक ऐसा महोत्सव हैं. जिसमें हर इंसान अपने परिवार के साथ फेस्टिवल बनाना चाहता हैं. ऐसे में दिवाली के त्यौहार पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ बबढ़ जाती हैं. बस हो या हवाई या फिर निजी साधन के मामले में रेलवे एक ऐसा यातायात हैं. जिसमें कम खर्च में सुविधाऐ अच्छी मिलती हैं. यही कारण हैं कि ज्यादातर लोग अपना सफर ट्रेन में करना पसंद करते हैं ऐसे में ट्रेन में अत्यधिक यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा शुरू की जा रही है, जिससे भीलवाड़ा सहित मार्ग के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
यह ट्रेन त्योहारी सीजन में अतिरिक्त ट्रिप्स के रूप में चलाई जाएगी. इससे भीलवाड़ा में रहने वाले प्रवासी निवासियों को काफी फायदा मिलेंगा जो दीवाली पर अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताता की गाड़ी संख्या 09725 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक (कुल 3 ट्रिप) हर बुधवार को जयपुर से शाम 4:05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09726 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक (कुल 3 ट्रिप) हर गुरुवार को दोपहर 2:40 बजे बान्द्रा से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:50 बजे जयपुर पहुंचेगी.
लोगों के लिए बड़ी राहतयह विशेष रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी. दिवाली के दौरान राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि को देखते हुए यह ट्रेन लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. विशेष रूप से भीलवाड़ा के यात्रियों को अब मुंबई जाने या वहां से घर लौटने के लिए अतिरिक्त सुविधा मिलेगी.
रेल यात्रियों को मिलेगा फायदारेलवे के अनुसार, इस सुपरफास्ट स्पेशल में 01 सेकंड एसी, 09 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनॉमी, 04 स्लीपर, 02 जनरल कोच और 02 पावर कार सहित कुल 20 डिब्बे होंगे. त्योहारों के दौरान यह रेलसेवा यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अवसर देगी. रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अग्रिम आरक्षण कर अपनी यात्रा को सुनिश्चित करें, ताकि दिवाली पर घर लौटने या छुट्टी मनाने की योजना में कोई दिक्कत न हो.