Sports
Mayank Agarwal’s team could not score only 110 runs, Gujarat defeated Karnataka by six runs in Ranji Trophy 2024 | Ranji Trophy: मात्र 110 रन नहीं बना पाई मयंक अग्रवाल की टीम, गुजरात ने कर्नाटक को छह रन से हराया

नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2024 04:14:45 pm
110 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय ऐसा था जब कर्नाटक का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 50 रन था। उस समय किसी को यह नहीं लगा था कि कर्नाटक की टीम यहां से मैच हार जाएगी, मगर सिद्धार्थ देसाई की उंगली के जादू के आगे कर्नाटक ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 103 रनों पर सिमट गई।
Gujarat vs Karnataka, Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलिट ग्रुप-सी का दूसरा मुक़ाबला कर्नाटक और गुजरात के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुक़ाबले में गुजरात ने बड़ा उलटफेर करते हुए आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों से भरी कर्नाटक को छह विकेट से हरा दिया।