हर कोई सहवाग या मंधाना की तरह नहीं खेल सकता… प्रतिका रावल के बचपन के कोच ने क्यों कहा ऐसा? जानिए

Last Updated:October 23, 2025, 22:02 IST
प्रतिका रावल ने महिला विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा. प्रतिका का विश्व कप में यह पहला शतक है. प्रतिका की शानदार पारी को देखकर उनके बचपन के कोच श्रवण कुमार ने उनकी प्रशंसा की, जिन्होंने इशांत शर्मा और हर्षित राणा को भी कोचिंग दी है.
प्रतिका रावल ने खेली धमाकेदार पारी.
नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाज प्रतिका रावल के बचपन के कोच श्रवण कुमार ने महिला विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद उनकी जमकर तारीफ की. श्रवण कुमार ने इशांत शर्मा और हर्षित राणा को भी कोचिंग दी है. प्रतिका ने विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में शानदार शतक जड़ा. उनहेंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की जो विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों की रिकॉर्ड साझेदारी है.
25 वर्षीय प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी में 35 रनों का योगदान दिया. रावल ने अपनी पारी का अंत 134 गेंदों पर 122 रनों के साथ किया, जिससे सलामी जोड़ी के शतकों की बदौलत भारत का स्कोरबोर्ड काफी बढ़ गया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेली गई उनकी शानदार पारी में 13 चौके और दो छक्के शामिल थे.
श्रवण कुमार अपनी शिष्या को वैश्विक मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देख बेहद खुश हैं. उन्होंने प्रतिका की पहले आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया.कुमार ने रावल के लगातार अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, ‘वह लगातार अच्छा खेल रही थी. कई लोग उसके रन रेट की आलोचना कर रहे थे, कह रहे थे कि उसका स्ट्राइक रेट कम है. यहां तक कि कोच भी. लेकिन स्ट्राइक रेट से ज्यादा जिस निरंतरता के साथ उसने रन बनाए हैं, वह मायने रखता है. और उसका स्ट्राइक रेट इतना कम भी नहीं है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘एक खिलाड़ी को हर बार एक जैसा प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं होती. हर कोई वीरेंद्र सहवाग या स्मृति मंधाना जैसा नहीं खेल सकता. प्रतिका का अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कोई समस्या नहीं थी.वह अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, एक अच्छी खिलाड़ी है और अब उसने यह साबित कर दिया है.’
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 22:02 IST
homecricket
हर कोई सहवाग… प्रतिका रावल के बचपन के कोच ने क्यों कहा ऐसा



