SC-ST और OBC वर्ग के लोगों को इस योजना के तहत मिलेगा बिजनेस के लिए सस्ती दर पर लोन, आवेदन की प्रक्रिया भी हुई शुरू

Last Updated:April 14, 2025, 18:02 IST
Karauli News : ऋण आवेदन करते समय राज्य सरकार द्वारा जारी आर्थिक कमजोर वर्ग का आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.इसी प्रमाण पत्र के आधार पर ही योजना के तहत ऋण स्वीकृत किया जाएगा.
अनुजा निगम योजना
हाइलाइट्स
एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग को सस्ती दर पर लोन मिलेगाआवेदन के लिए आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्यपात्र व्यक्ति सीधे बैंक में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं
करौली. एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराने वाली योजना अनुजा निगम में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक अब इस योजना में बैंक के जरिए ही अपना आवेदन कर सकते हैं.
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों को स्वरोजगार एवं व्यवसायिक गतिविधियों के लिए बैंकों के माध्यम से रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना है, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से बाहर के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ आवश्यक पात्रताएं निर्धारित की गई हैं. सबसे पहले, आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही, आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 3.00 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त, आवेदक किसी भी ऋणदात्री संस्था, निगम या सरकार से लिया गया कोई ऋण अवधिपार यानी डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.
ऋण आवेदन करते समय राज्य सरकार द्वारा जारी आर्थिक कमजोर वर्ग का आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. इसी प्रमाण पत्र के आधार पर ही योजना के तहत ऋण स्वीकृत किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को राष्ट्रीय वाणिज्यिक बैंक, निजी क्षेत्र के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, अनुसूचित स्मॉल फाइनेंस बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.
खास बात यह है कि पात्र व्यक्ति इन बैंकों में सीधे जाकर भी ऋण हेतु आवेदन कर सकते हैं.जब भी कोई आवेदन सीधे बैंक में प्राप्त होता है, तो बैंक द्वारा संबंधित जिले के अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक को इसकी सूचना दी जाएगी. इसका उद्देश्य यह है कि योजना के अंतर्गत स्वीकृत ऋणों पर सरकार द्वारा ब्याज सहायता या अनुदान उपलब्ध कराया जा सके और ऋण लेने वाले व्यक्ति को वास्तविक लाभ मिल सके.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 18:02 IST
homerajasthan
SC-ST और OBC वर्ग के लोगों को इस योजना के तहत मिलेगा बिजनेस के लिए सस्ती लोन