WhatsApp Forward Option Issue | WhatsApp Forward Option Not Working | सुबह-सुबह WhatsApp को ये क्या हुआ? पहले से अलग क्यों कर रहा काम, जानिए यूजर्स को क्या दिक्कत

Last Updated:November 08, 2025, 09:22 IST
WhatsApp के डेस्कटॉप यूजर्स को Forward फीचर में तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वॉट्सऐप पर Forward फीचर क्यों काम नहीं कर रहा है इसपर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
ख़बरें फटाफट
WhatsApp Forward Option: दुनियाभर में करोड़ों लोग वॉट्सऐप का यूज हर किसी से कनेक्ट रहने के लिए करते हैं. आज 8 नवंबर को WhatsApp से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कुछ यूजर्स के लिए वॉट्सऐप पर Forward फीचर काम नहीं कर रहा है. वॉट्सऐप की ये दिक्कत ज्यादातर डेस्कटॉप यूजर्स को परेशान कर रही है. कई यूजर्स की शिकायत है कि मैसेज फॉरवर्ड करने पर फॉरवर्ड ऑप्शन टेक्निकल दिक्कत की वजह से शो ही नहीं हो रहा है. वहीं, कुछ यूजर्स आसानी से वॉट्सऐप पर Forward फीचर को यूज करने में परेशानी नहीं हो रही है. फिलहाल, WhatsApp की तरफ ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आप भी ये आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके वॉट्सऐप पर Forward फीचर काम कर रहा है या नहीं.
फॉरवर्ड फीचर का कैसे यूज करें?
सबसे पहले मैसेज को आप सेलेक्ट करें. यानी जो भी मैसेज या मीडिया (जैसे फोटो, वीडियो) पर लॉन्ग-प्रेस करें जिसे आप फॉरवर्ड करना चाहते हैं. अगर आप कई मैसेज फॉरवर्ड करना चाहते हैं, तो एक के बाद एक उन सभी पर टैप करें.
इसके बाद फॉरवर्ड आइकन पर क्लिक करें. जब मैसेज सिलेक्ट हो जाए, तो स्क्रीन के टॉप पर आपको फॉरवर्ड आइकन पर टैप करना होगा.
फिर अब आप जिन लोगों को यह मैसेज भेजना चाहते हैं, उन्हें चैट लिस्ट में से सर्च करें या चुनें. आप एक से ज़्यादा चैट भी चुन सकते हैं.
मैसेज भेजने के लिए नीचे आपको वॉट्सऐप पर सेंड बटन यानी फॉरवर्ड आइकन शो होगा. उससे आप मैसेज सेंड कर सकते हैं.
वॉट्सऐप का अपकमिंग फीचर
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 08, 2025, 07:32 IST
hometech
सुबह-सुबह WhatsApp को ये क्या हुआ? जानिए यूजर्स को क्या दिक्कत




