Rajasthan
Rajasthan will suffer loss due to new MoU on ERCP | ईआरसीपी को लेकर बोले गोविंद सिंह डोटासरा, नए एमओयू से प्रदेश को होगा नुकसान

जयपुरPublished: Jan 30, 2024 09:17:41 pm
महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर पीसीसी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन
जयपुर। महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यकर्ताओं ने गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी पुष्पांजलि कार्यक्रम और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी।