Decorate Your Dining Table – होम डेकोर : ऐसे सजाएं अपनी डाइनिंग टेबल

कुछ आसान और अलग टिप्स अपनाकर आप अपनी डाइनिंग टेबल को खास लुक दे सकते हैं।

होम डेकोर में डाइनिंग टेबल का भी महत्त्व है। इसकी सजावट को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते। इस माह के बाद त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में कुछ आसान और अलग टिप्स अपनाकर आप अपनी डाइनिंग टेबल को खास लुक दे सकते हैं। इंटीरियर डिजाइनर परिधि माटा कहती हैं कि यदि घर में मेहमान आ रहे हों या फिर त्योहार हों तो आप डाइनिंग टेबल का अपने अंदाज में सजाएं। इसके लिए आप छोटे-छोटे प्लांटर्स, कैंडल और इन्सेंस स्टिक्स का प्रयोग कर सकती हैं। टेबल मैट्स और रनर भी फेस्टिव मूड के हिसाब से ही रखें।
ये टिप्स भी अपनाएं
– कैंडल्स को आप सेंटरपीस की तरह सजाएं
– नेपकिन सेट को स्टाइलिश तरीके से रखें
– जिस तरह का भोजन बनाएं, उसी तरह की कटलरी रखें। जैसे सब्जी परोसने के लिए बड़े चम्मच और चाइनीज डिशेज हैं तो फॉर्क और नाइफ को करीने से रखें।
– बेस प्लेट नेपकिन के ऊपर ही रखें। बेस प्लेट्स का रंग ऑफ व्हाट और क्रीम जैसे रंगों का चयन करें।