किले की खाई में खुदाई कर रहे थे मजदुर, अचानक दिखी चमकीली चीज, खोदते ही फटी रह गई आंखें

भारत में कई ऐतिहासिक किले हैं. इन किलों का इतिहास और उनसे जुड़ी कहानियों की वजह से ये अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. राजस्थान में तो महलों और किलों की भरमार है. इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. किलों की वजह से ही टूरिट्स इन जगहों पर भीड़ लगाए रहते हैं. सरकार भी इन किलों की सुरक्षा के लिए इनके मेन्टेन्स का कार्य करवाती रहती है. पिछले दिनों जूनागढ़ किले की खाई के काम के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसकी चर्चा हो रही है.
बताया जा रहा है कि किले की खाई में मरम्मत का कार्य चल रहा था. तभी मजदूरों को खुदाई के दौरान चमकीली चीज मिली. जब उन्होंने मिट्टी को अच्छे से हटाया तो पाया कि वहां सोने की बिस्किट्स दबी हुई है. इस मामले के सामने आते ही लोग वहां छिपे खजाने की आशंका जताने लगे हैं. लेकिन सोने की इन बिस्किट्स की वजह से खुदाई का काम देख रहे सुपरवाइजर के ऊपर केस दर्ज करवा दिया गया है. उसपर आरोप है कि उसने सोना मिलने की बात सभी से छिपाई.
मजदूरों ने किया पर्दाफाश
किले में बीते दिनों खाई के निर्माण का कार्य चल रहा था. कई मजदूर इसकी खुदाई में जुटे हुए थे. उन्होंने ही मिट्टी में दबे सोने के बिस्किट्स निकाले थे. बिस्किट्स मिलने के बाद मजदूरों ने उसे सुपरवाइजर को दे दिया था. लेकिन किले के रायसिंह ट्रस्ट के लेखाकार संजय शर्मा के मुताबिक़, सुपरवाइजर ने उन्हें सोने के बिस्किट्स की जानकारी नहीं दी. बाद में एक मजदुर के जरिये उन्हें इस बारे में पता चला. ऐसे में सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया.
नियत में आई खोट
पुलिस के मुताबिक़, सोने के बिस्किट मिलते ही सुपरवाइजर की नियत में खोट आ गया था. उसने बिस्किट के बारे में किसी से कुछ भी नहीं कहा. इस बात की भनक भी किसी को नहीं लगती अगर मजदूरों ने इसे नहीं निकाला होता. बात-बात में अकाउंटेंट से एक मजदुर ने इसका जिक्र कर दिया और इस बात का खुलासा हो गया. अभी तक ये पता नहीं चला है कि सोने के कितने बिस्किट्स मिले थे? पुलिस इस बात की भी जांच में जुट गई है कि कहीं इस जगह पर खजाना तो नहीं छिपा है?
.
Tags: Ajab Gajab, Gold, Junagarh news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 11:40 IST