Rajasthan
राजस्थान में यहां होती है मामाजी के सिर की पूजा, लोक देवता को चढ़ाते हैं घोड़ा

जैसे राजस्थान में बहुत से लोक देवताओं की पूजा होती है, वैसे ही जालौर जिले में जालौर के लोक देवता सोनगरा मामाजी की पूजा की जाती है. यह मामाजी और कोई नहीं, जालौर के राजा वीर वीरमदेव सोनगरा है. इन्होंने अल्पायु में युद्ध भूमि में वीरगति प्राप्त की थी.