करीना कपूर शूट के बीच खास दोस्तों संग क्रिसमस टाइम कर रहीं एंजॉय, रेड स्वेटर में दिखीं क्यूट

हाइलाइट्स
करीना कपूर लंदन में कर रही हैं फिल्म की शूटिंग.
शूट के बीच करीना कर रहीं दोस्तों के साथ मस्ती.
मुंबई. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों लंदन में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म हंसल मेहता की मर्डर मिस्ट्री है. शूट के बीच में करीना अपने खास दोस्तों के साथ पार्टी करने का मौका भी निकाल रही हैं. हाल ही करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया. इस फोटो में वे मिक्की कॉन्ट्रैक्टर और नैना के साथ पार्टी मूड में नजर आ रही हैं.
करीना ने पिछले महीने से लंदन में शूटिंग शुरू की थी. तब से ही वे शूट के साथ लंदन में एंजॉय भी कर रही हैं. कुछ दिनों पहले वे बहन करिश्मा कपूर के साथ लंदन की सड़कों पर मस्ती करती दिखी थीं. करीना अपनी पोस्ट के जरिए बता चुकी हैं कि लंदन उन्हें पसंद है और इन दिनों वे अपने शूट को काफी एंजॉय कर रही हैं.

(फोटो साभार: करीना कपूर इंस्टाग्राम)

नैना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की फोटो साझा की है. (फोटो साभार: नैना इंस्टाग्राम)
मिकी और नैना हैं खास
करीना ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें वे मिकी और नैना के साथ दिखाई दे रही हैं. मिकी और नैना दोनों ही उनके खास दोस्त हैं और वे शूट के साथ दोनों के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करती हैं. करीना ने अपने इस फोटो के साथ हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा, ‘विद माय मेंस.’ मिकी और नैना दोनों ही इस प्रोजेक्ट में करीना के साथ हैं. करीना रेड कलर के स्वेटर में काफी आकर्षक नजर आ रही हैं.
करीना कपूर ने पहले भी लंदन शूट के दौरान अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं. इन दिनों वहां क्रिसमस का माहौल है और करीना को यह पसंद है. इस फिल्म के बाद करीना अगले साल फरवरी में रिया कपूर की फिल्म ‘दि क्रू’ की शूटिंग शुरू करेंगी. फिल्म में उनके साथ तब्बू और कृति सैनन भी नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena kapoor
FIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 11:32 IST