Why..Husband Killed Wife Two Days Before Karva Chauth – Karva Chauth से पहले पत्नी ने की पति से ये मामूली डिमांड… गुस्से में पति ने कुल्हाड़ी से काट दिया

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और पति महावीर भाट को हिरासत में भी ले लिया है।

जयपुर
रविवार को करवा चौथ पर पत्नी अपनी पति की लंबी आयु को लेकर व्रत करने की तैयारी कर रही थी लेकिन इससे पहले पति ने पत्नी को मौत दे दी। हत्या की यह वारदात श्री गंगानगर जिले की है। इस वारदात के बाद पुलिस ने पति को राउंडअप कर लिया है। विवाद का कारण जरा सी कहासुनी बताया जा रहा है। जांच कर रही विजय नगर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में स्थित गांव 36 जीबी में रहने वाली मोनू देवी की हत्या कर दी गई।
दरअसल मोनू की मां ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कराया है। मां सरोज देवी ने पुलिस को बताया कि मोनू की शादी करीब आठ साल पहले गांव में रहने वाले महावीर भाट से हुुई थी। महावीर और मोनू के आठ साल में तीन संतानें हुई जो सभी बेटियां हैं। महावीर नशे का आदी है और आए दिन बेटी से मारपीट करता है तो इस कारण बेटी कई बार पीहर आ आती थी। करीअ आठ दिन पहले ही बेटी को पंचायत के फैसले के बाद ससुराल महावीर भाट के पास भेजा गया था। लेकिन बुधवार को महावीर अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था। मोनू ने उसे मना किया तो इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के चलते महावीर ने मोनू के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जब वह अचेत हो गई तो उसे लेकर नजदीकी राजकीय अस्पताल गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और पति महावीर भाट को हिरासत में भी ले लिया है। मोनू की मां सरोज देवी ने पुलिस को बताया कि मोनू हर समय पति ये यही मांग करती थी कि वह शराब पीना छोड़ दे, कुछ दिन के लिए वह शराब पीना छोड़ भी देता था लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर से शराब पीने लगता था।