Rajasthan

लोकसभा स्पीकर बिरला की पहल, कोरोना महामारी से प्रभावित बच्चों को कोटा में मिलेगी निशुल्क शिक्षा Rajasthan News-Kota News-children affected by Corona Epidemic will get free education in Coaching city

बिरला ने कहा कि कोचिंग संस्थान भी कोटा आने वाले ऐसे परिवारों के बच्चों को संबल दें.

बिरला ने कहा कि कोचिंग संस्थान भी कोटा आने वाले ऐसे परिवारों के बच्चों को संबल दें.

Lok Sabha Speaker Om Birla’s initiative: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर कोचिंग सिटी कोटा के स्कूल और कोचिंग संचालकों ने ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा (Free education) देने के लिये आश्वस्त किया जिनके माता-पिता की कोरोना के कारण मौत हो गई है.

कोटा. कोरोना महामारी (Corona Epidemic) ने कई घरों की खुशियां उजाड़ दी हैं. बहुत को अपनों से सदा के लिए दूर कर दिया. सबसे अप्रिय स्थिति उन घरों की है, जिनमें माता-पिता दोनों की मृत्यु (Death) हो गई या परिवार का कमाने वाला सदस्य ही चला गया. ऐसे घरों के बच्चों की सहायता के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) के आह्वान पर स्कूल संचालकों और कोचिंग संस्थानों ने उन्हें निशुल्क शिक्षा (Free education) देने की बात कही है. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये कोटा के स्कूल संचालकों से संवाद किया. इस दौरान बिरला ने कहा कि कोविड के कारण जिन घरों में माता-पिता या परिवार के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो गई है. उनमें सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ा है. अब उनके भविष्य पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है. ऐसे परिवारों को हमारे संबल की जरूरत है. यह हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है कि हम सब ऐसे बच्चों की मदद के लिए आएं. उनका भविष्य संवारने के लिए अपना योगदान दें. बच्चों के साथ भावनात्मक रिश्ता स्थापित करें बिरला ने कहा कि प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाजसेवी संगठनों को आगे आकर ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. वे बच्चों के साथ भावनात्मक रिश्ता स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित करें कि बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति ह. साथ ही यह भी देखें कि हम उनके भविष्य को संवार कर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाएं जो देश के नवनिर्माण में सक्रिय और सकारात्मक योगदान दें. बिरला ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान स्कूल संचालकों और कोचिंग प्रबंधकों से ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की.फीस के अभाव में ऐसे किसी भी बच्चे को पढ़ाई से वंचित नहीं किया जाये बिरला ने उनसे आग्रह किया कि वे ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उनके जीवन को एक नई दिशा दें. उन्होंने स्कूल संचालकों से कहा कि यदि उनके स्कूल में ऐसा कोई बच्चा पढ़ता है तो बिना फीस लिए उसको पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दें. यदि फीस को लेकर उन्हें कोई परेशानी है तो बताएं फीस की व्यवस्था कर दी जाएगी. लेकिन फीस के अभाव में ऐसे किसी भी बच्चे को पढ़ाई से वंचित नहीं किया जाए. इसी तरह कोचिंग संस्थान भी कोटा आने वाले ऐसे परिवारों के बच्चों को संबल दें. किताबों और यूनीफार्म की भी व्यवस्था करेंगे
इस पर सभी स्कूल संचालकों ने बिरला को आश्वस्त किया कि मानवीय पक्ष को प्राथमिकता देते हुए वे ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे, जिनके परिवारों पर कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति खराब हुई है. इतना ही नहीं ऐसे बच्चों की किताबों और यूनीफार्म की भी निशुल्क व्यवस्था की जाएगी. कोचिंग संस्थानों ने हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन एक कोचिंग संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कोटा आकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक ऐसे परिवारों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग और आवास सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने 50 लाख रुपए का एक फंड भी बनाने की घोषणा की जिसके माध्यम से इन परिवारों की आर्थिक सहायता की जाएगी. निदेशक ओम माहेश्वरी ने भी निशुल्क कोचिंग के अलावा हरसंभव सहायता के लिए आश्वस्त किया. वीडियो कॉफ्रेंसिंग में कोटा के एक दर्जन से ज्यादा कोचिंग संस्थानों के निदेशक और प्राइवेट स्कूलों के डायरेक्टर मौजूद रहे. उन्होंने पूरी तरह से मदद के लिए लोकसभा स्पीकर को आश्वस्त किया.





Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj