जोधपुर में चला रहा था ब्लैक आउट, हत्यारा कर गया कांड, महिला की हत्या करके शव कट्टे में ठूंस सड़क पर फेंका

Last Updated:May 09, 2025, 12:46 IST
Jodhpur Latest News : जोधपुर में बीते दो दिन से चल रहे ब्लैक आउट के बीच एक महिला का शव कट्टे में मिला है. हत्यारा ब्लैक आउट का फायदा उठाकर हत्या के बाद शव को कट्टे में भरकर कलक्ट्रेट के पास पटक गया. महिला की अ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
जोधपुर में ब्लैक आउट के दौरान महिला की हत्या.महिला का शव कट्टे में भरकर सड़क पर फेंका गया.पुलिस महिला की शिनाख्त और हत्यारे की तलाश में जुटी.
जोधपुर. भारत पाकिस्तान के बीच हो रहे तनाव के कारण जोधपुर में बीते दो दिन से ब्लैक आउट चल रहा है. इसी ब्लैक आउट के बीच जोधपुर में एक महिला की लाश मिली है. यह लाश एक कट्टे में डालकर फेंकी गई थी. महिला कौन है? उसकी हत्या क्यों और किसने की है इसका अभी तक पुख्ता तौर पर पता नहीं चल पाया है. पुलिस महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. महिला के शव को स्थानीय एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उदय मंदिर पुलिस थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर की दीवार के पास प्लास्टिक के कट्टे में एक महिला का शव पड़ा है. इस पर डीसीपी आलोक श्रीवास्तव और अन्य उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. महिला के हाथ पांव बांधे हुए थे. उसके बाद उसे कट्टे में डालकर यहां फेंका गया था. महिला की उम्र करीब 30 साल है. हालात को देखते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया और वहां से सबूत एकत्र करवाए गए.
महिला संभवतया कचरा बीनने वाली थीपुलिस ने महिला की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है. उसके बाद उसे कट्टे में भरकर यहां लाया गया और फेंक दिया गया. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि महिला संभवतया कचरा बीनने वाली थी. पुलिस को जहां शव मिला है उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटनास्थल के अलामात और वहां मिले कुछ सबूतों के आधार पर हत्यारों की तलाश की जा रही है.
बुधवार रात को जोधपुर में ब्लैक आउट की मॉकड्रिल की गई थीपुलिस के मुताबिक बुधवार रात को जोधपुर में ब्लैक आउट की मॉकड्रिल की गई थी. संभवतया उसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए हत्यारे ने महिला की हत्या कर लाश को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर सड़क किनारे फेंक दिया होगा. पुलिस शहर के अभय कमांड के लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही हैं. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही केस कुछ आगे बढ़ पाएगा.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
जोधपुर में चल रहा था ब्लैक आउट, हत्यारा कर गया कांड, महिला की हत्या करके शव…