Dausa News: दौसा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, खड़े ट्रक में घुस ईको

Last Updated:February 18, 2025, 13:55 IST
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खड़े ट्रक में जा घुसी ईको कार.
दौसा में भीषण सड़क हादसा. (सांकेतिक तस्वीर)
दौसाः राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. ट्रक और इको गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई थी. खड़े ट्रक में इको गाड़ी जाकर भिड़ गई. इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. कोतवाली थाना इलाके के जयपुर बाईपास की घटना है. दौसा डीएसपी रवि शर्मा मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी मृतकों के शवों को जिला अस्पताल भेज दिया.
हादसे के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने के लिए मशक्कत की गई और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. हादसे में मरने वालों की पहचान टोंक जिले के जनता कॉलोनी के रहने वाली मुकुट बिहारी सोनी व उसकी पत्नी गुड्डी देवी के रूप में हुई. इसके अलावा जयपुर के सांगानेर निवासी राकेश सोनी और उसकी पत्नी निधि सोनी की मौत हो गई. वहीं कार चालक नफीस खान जिला सवाई माधोपुर की हुई मौत. ट्रेलर व इको कार टक्कर में घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.
First Published :
February 18, 2025, 13:01 IST
homerajasthan
दौसा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, खड़े ट्रक में घुस ईको