Jharkhand cabinet expansion: Eight new ministers join Champai Soren government, 10 Congress MLAs angry | झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार: चंपई सोरेन सरकार में शामिल हुए आठ नए मंत्री, कांग्रेस के 10 विधायक नाराज

नई दिल्लीPublished: Feb 16, 2024 10:08:11 pm
Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में शुक्रवार को मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार कर उसमें आठ नए मंत्रियों को शामिल किया गया। राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इन मंत्रियों को शपथ दिलाई।
Champai Soren Cabinet Expansion: झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली नई सरकार के कैबिनेट का शुक्रवार को विस्तार किया गया है। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार कर उसमें आठ नए मंत्रियों को शामिल किया गया जबकि मंत्रिमंडल में एक सीट अभी भी खाली रखी गई है। शपथ लेने वालों में हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन और चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ को छोड़ सभी पुराने चेहरे हैं। राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आठ मंत्रियों को शपथ दिलाई। इसके साथ ही चंपई सोरेन सरकार में मंत्रियों की संख्या 11 हो गई है।