कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पर चढ़ा राजस्थान का ‘सियासी’ पारा, बीजेपी-कांग्रेस में खींची तलवारें, जानें क्या है विवाद?

Last Updated:March 07, 2025, 14:20 IST
Jaipur News : पूर्ववर्ती अशोक गहलोत राज में राजधानी जयपुर में बनाए गए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के उद्धघाटन को लेकर सूबे में बीजेपी और कांग्रेस में तलवारें खींच गई हैं. कांग्रेस का कहना है कि इसका उद्धघाटन पहले हो चु…और पढ़ें
कांस्टीट्यूशन क्लब का निर्माण पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में हुआ था.
हाइलाइट्स
बीजेपी-कांग्रेस में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पर विवाद.कांग्रेस ने उद्धघाटन समारोह का बहिष्कार किया.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्धघाटन.
जयपुर. राजधानी जयपुर में स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब को लेकर राजस्थान में सियासी पारा गरमा गया है. कांग्रेस ने क्लब के 8 मार्च को होने वाले उद्धघाटन समारोह के बहिष्कार करने का ऐलान किया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल इसका उद्धघाटन करेंगे. बीजेपी और कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर तलवारें खींची हुई है. दोनों अपने-अपने तर्कों पर अड़े हुए हैं. इससे अब लोगों की नजरें कल होने वाले समारोह पर टिक गई है.
कांग्रेस का कहना है कि क्लब का उद्धघाटन पहले ही हो चुका है. उसका फिर से उद्धघाटन क्यों किया जा रहा है? बीजेपी ने कहा कि ढांचा खड़ा करने से क्या होता है. अगर उद्धघाटन हो चुका था तो शुरुआत क्यों नहीं की गई? अब कॉन्स्टिट्यूशन क्लब की शुरुआत होने जा रही है. अभी इस मु्द्दे पर सियासत के और तेज होने के आसार बन गए हैं.
जूली ने कहा- हम इस समारोह का बहिष्कार करते हैंनेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमारी सरकार ने कांस्टीट्यूशन क्लब न केवल बना दिया था बल्कि उसका उद्धघाटन भी कर दिया था. बावजूद इसके अब इसका फिर से उद्धघाटन किया जा रहा है. 8 मार्च को होने वाले उद्धघाटन समारोह में कांग्रेस शामिल नहीं होगी. हम इस समारोह का बहिष्कार करते हैं. जूली ने कहा कि शुभारंभ के नाम पर वापस इसका उद्धघाटन करना गलत परंपरा है. जूली ने कहा कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पट्टी लगी हुई है. क्लब का उद्धघाटन पहले ही हो चुका है. इस पर पुनर्विचार किया जाए।
पटेल बोले-कांग्रेस को विकास का कोई भी काम पसंद नहीं हैकांग्रेस विधायक दल के बहिष्कार की घोषणा के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब बिल्डिंग का उद्धघाटन तो हो चुका है, लेकिन इसका शुभारंभ नहीं हुआ है. पटेल ने कहा कि कांग्रेस अपनी आंतरिक कलह के कारण इस तरह का काम कर रही है. कांग्रेस को विकास का कोई भी काम पसंद नहीं है. वह पहले भी ऐसा ही करती रही है. उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती गहलोत के समय इस क्लब और विधायक आवासों का निर्माण करवाया गया था.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 14:20 IST
homerajasthan
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पर चढ़ा राजस्थान का ‘सियासी’ पारा, जानें क्या है विवाद?



