Jaipur No Luggage Abhiyan | Jaipur RTO News | No Luggage Campaign | RTO Action Jaipur | Bus Seized | Traffic Rules | Rajasthan Transport Department | Road Safety | Bus Accident Jaipur

Last Updated:October 29, 2025, 09:49 IST
Jaipur No Luggage Abhiyan: जयपुर आरटीओ प्रथम ने आज से “नो लगेज अभियान” की शुरुआत की है. अब कोई भी बस अपनी छत पर सामान नहीं ले जा सकेगी. नियम तोड़ने पर बस मौके पर सीज़ की जाएगी. वहीं आरटीओ सेकंड क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
जयपुर: जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारु बनाने के लिए परिवहन विभाग एक बार फिर सख्त एक्शन मोड में है. आरटीओ प्रथम जयपुर की ओर से सोमवार शाम से शहर में “नो लगेज अभियान (No Luggage Campaign)” शुरू किया जा रहा है. इस विशेष अभियान के तहत अब किसी भी बस के मालिक या संचालक को बस की छत पर सामान या लगेज रखने की अनुमति नहीं होगी.
अभियान के दौरान यदि किसी भी बस को छत पर लगेज या अन्य सामग्री ले जाते हुए पकड़ा गया, तो बस को मौके पर ही सीज़ कर दिया जाएगा. आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि कई बार ओवरलोडिंग और छत पर रखे भारी सामान से हादसों की संभावना बढ़ जाती है.
आरटीओ की ओर से इस कार्यवाही के लिए 20 उड़नदस्ते (Flying Squads) को सक्रिय किया गया है. सभी टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नियमों की अनदेखी करने वाले बस संचालकों के खिलाफ बिना किसी देरी के कठोर कार्रवाई की जाए.
आरटीओ सेकंड के क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसाइधर, जयपुर आरटीओ सेकंड के क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसा ओवरलोड बस और तेज गति के कारण हुआ. बताया जा रहा है कि बस में छत पर भी भारी मात्रा में सामान रखा हुआ था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
लगातार नियम उल्लंघन से सख्त हुआ विभागपरिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बार-बार चेतावनी और चालान के बावजूद बस संचालक नियमों की खुली अवहेलना कर रहे हैं. अब विभाग ने निर्णय लिया है कि “नो लगेज अभियान” के जरिए इनकी मनमानी पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी.
यात्रियों से अपीलविभाग ने आम यात्रियों से भी अपील की है कि वे ऐसी बसों में यात्रा न करें जिनमें छत पर सामान रखा जाता हो, और यदि कोई बस ऐसा करती है तो तुरंत आरटीओ हेल्पलाइन या परिवहन विभाग को इसकी सूचना दें.
नो लगेज अभियान शुरूजयपुर में “नो लगेज अभियान” की शुरुआत के साथ अब बसों की छत पर सामान ढोना पूरी तरह प्रतिबंधित हो गया है. प्रशासन का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़क हादसों में कमी लाना है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 09:42 IST
homerajasthan
जयपुर में बसों पर गिरी गाज! छत पर सामान ले गए तो मौके पर होगी बस सीज़



