Rajasthan
Om Birla completes 4 year tenure as Lok Sabha Speaker | Om Birla : लोक सभा स्पीकर के संवैधानिक पद पर पूरे किए 4 साल, कार्यकाल को लेकर कही ये बड़ी बातें
जयपुरPublished: Jun 19, 2023 11:50:44 am
Lok Sabha Speaker Om Birla Latest News : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा, 19 जून 2019 को संभाली थी महत्वपूर्ण संवैधानिक ज़िम्मेदारी, चार वर्ष के कार्यकाल और अनुभव पर जारी किया संदेश, सहयोग के लिए सभी दलों के सांसदों का जताया आभार
जयपुर।
17वीं लोकसभा में बतौर स्पीकर कोटा सांसद ओम बिरला के चार वर्ष का कार्यकाल आज पूरा हो गया है। 19 जून 2019 को आज ही के दिन उन्होंने इस महत्वपूर्ण संवैधानिक पद का ज़िम्मा संभाला था। इस पड़ाव को याद करते हुए बिरला ने सोमवार को जारी अपने संदेश में कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ये चार वर्ष उल्लेखनीय रहे हैं। विधायी कामकाज की दृष्टि से देखें तो 17वीं लोकसभा के विगत 11 सत्रों में कुल 162 विधेयक पुरःस्थापित तथा 169 विधेयक पारित किए गए हैं।