Sports

पैरों में गिरा… कोहली को सीने से लगाया, सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसा विराट का फैन

Last Updated:March 22, 2025, 23:41 IST

Virat Kohli: केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले से आईपीएल 2025 की ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरुआत हुई. मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला. विराट कोहली की दीवानगी चरम पर थी. एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान …और पढ़ेंपैरों में गिरा, कोहली को सीने से लगाया, सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान में घुसा शख्स

विराट कोहली के पैरों में गिरा शख्स.

हाइलाइट्स

विराट कोहली ने सर्वाधिक 59 रन की पारी खेली सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट के पास ग्राउंड पर पहुंचा शख्स आरसीबी ने पहले मैच में केकेआर को 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के पहले मैच में ईडन र्गाडन्स में दर्शक रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से था. इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से की. विराट कोहली ने आरसीबी की ओर से मैच विनिंग अर्धशतक जड़ा.उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली. इस दौरान कोहली की झलक देखने को फैंस बेकरार थे. एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर जा घुसा और भागते हुए किंग कोहली के पैरों में जा गिरा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

विराट कोहली (Virat Kohli) जब बैटिंग कर रहे थे तभी एक अति उत्साहित दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ भागा और उनके पैरों में जा गिरा.इसके बाद उसने कोहली को गले लगाया. बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए. क्रुणाल पंड्या और जोस हेजलवुड की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल सॉल्ट (56) की आक्रामक बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स आरसीबी ने आईपीएल के 18वें सत्र के शुरूआती मुकाबले में मौजूदा चैंपियन केकेआर पर 22 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की.

पैरों में गिरा… कोहली को सीने से लगाया, सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसा विराट का फैन

अजिंक्य रहाणे ने खेली बेखौफ पारी… सुरेश रैना को छोड़ दिया पीछे, क्रिस गेल के बराबर पहुंचे

A fan touched Virat Kohli’s feet as a mark of respect! 👑♥️🫶

The love and admiration for King Kohli was truly a sight to behold!#KKRvsRCB #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/p4vimI29Xe

— Shilpa Sahu (@shilpasahu432) March 22, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj