करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की शादी: रोमांस से तलाक तक की कहानी

Last Updated:February 12, 2025, 08:23 IST
करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की मुलाकात सीरियल ‘दिल मिल गए’ के सेट पर हुई थी. शो पर रोमांस की शुरुआत होने के बाद कपल साल 2012 में शादी के बंधन में बंधा था, लेकिन 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था. दूसरी पत्न…और पढ़ें
करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट का 2 साल में ही तलाक हो गया था.
नई दिल्ली. करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट टीवी जगत के सबसे पॉपुलर कपल थे. सीरियल ‘दिल मिल गए’ में साथ काम करने के दौरान दोनों के रोमांस की शुरुआत हुई थी और जल्द ही दोनों का ये ऑनस्क्रीन रोमांस ऑफस्क्रीन में तब्दील हो गया. साल 2010 में शो दिल मिल गए के ऑफ एयर होने के बाद भी कपल का रोमांस जारी रहा और 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.
कपल की शादी की खबर से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन शादी के 2 साल बाद ही उनके बीच अनबन होने लगी और उन्होंने साल 2014 में तलक लेते हुए अपनी राहें अलग कर ली. जेनिफर विंगेट से तलाक के बाद करण सिंह ग्रोवर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु संग तीसरी बार शादी की. हाल ही में सीरियल ‘दिल मिल गए’ डायरेक्टर ने करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की शादी के बारे में बात की.
डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कहते हैं, ‘दोनों के रोमांस की शुरुआत सेट पर हुई थी. असल जिंदगी में रोमांस होने के बाद उन्हें सेट पर रोमांस फरमाना पड़ता था’. सिद्धार्थ कहते हैं कि करण सिंह ग्रोवर एक चार्मिंग इंसान हैं. एक्टर की तारीफों के पुल बांधते हुए वो बताते हैं, ‘करण बहुत हैंसडम इंसान हैं, वो आज भी हैं और वो काफी चार्मिंग हैं’. सिद्धार्थ के मुताबिक लड़कियां करण सिंह ग्रोवर पर मरती थीं, लेकिन वो असल में जेनिफर से प्यार करते थे और इसलिए ही उन्होंने शादी की थी.
साल 2012 में जेनिफर विंगेट संग परिणय सूत्र में बंधने के बाद करण की जिंदगी में साल 2015 में प्यार ने दोबारा दस्तक दी. फिल्म अलोन में बिपाशा बासु के साथ काम करने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. 2014 में जेनिफर विंगेट से तलाक लेने के बाद एक्टर ने 2016 में अलोन को-स्टार बिपाशा बसु के साथ तीसरी शादी की. इस शादी से एक्टर की एक बेटी भी है. शादी के 6 साल बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 08:23 IST
homeentertainment
करण सिंह ग्रोवर ने जेनिवर विंगेट से क्यों की थी शादी? 2 साल में लिया तलाक