The Department Changed The Schedule In The Online Portal, The Teachers – विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल में शेड्यूल बदला,परेशान होते रहे शिक्षक

शिक्षा विभाग तबादला : विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल में शेड्यूल बदला
19 जुलाई दोपहर तीन बजे से 22 जुलाई रात 11.59 की जगह दिया 19 जुलाई रात 11.59का समय
ऐसे में शारीरिक शिक्षक, लैब सहायक और लाइब्रेरियन नहीं कर सके आवेदन
मामला सामने आने के बाद फिर बदला समय
अब शिक्षक फिर से कर सकेंगे आवेदन
मंगलवार दिन भर परेशान होते रहे शिक्षक

जयपुर, 20 जुलाई
शिक्षा विभाग (eDCUATION DEPARTMENT)की ओर से तबादले के लिए आवेदन प्रक्रिया तो शुरू कर दी गई लेकिन विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल पर शेड्यूल में बदलाव कर दिया जिसके चलते प्रदेश के हजारों शिक्षक मंगलवार को परेशान होते रहे। गलती सामने आने के बाद विभाग ने मंगलवार शाम को शेड्यूल में हुई त्रुटि को ठीक किया जिससे शिक्षकों ने राहत की सांस ली।
हुआ दरअसल यह कि शिक्षा विभाग ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन का समय 19 जुलाई दोपहर तीन बजे से 22 जुलाई रात 11.59 बजे तक निर्धारित किया था, लेकिन सोमवार रात 12 बजे के बाद या मंगलवार सुबह जब प्रदेश के हजारों शारीरिक शिक्षक, लैब सहायक और लाइब्रेरियन ने अपने तबादलों के लिए आवेदन करने का प्रयास किया तो पता चला कि वह आवेदन करने में असमथ हैं क्योंकि ऑनलाइन पोर्टल पर इन तीन पदों के शिक्षक और कार्मिकों के तबादला आवेदन की तारीख 19 जुलाई दोपहर 3 बजे से 19 जुलाई रात 11.59 बजे तक ही दी गई है। यह देखकर हजारों शारीरिक शिक्षक, लैब सहायक और लाइब्रेरियन दिन भर परेशान होते रहे। मामले की जानकारी मिलने पर राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से सम्पर्क कर मांग की कि इन तीनों श्रेणियों के लिए भी आवेदन का समय 22 जुलाई रात 11.59 बजे तक किया जाए। इसके साथ ही शिक्षकों ने भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में सम्पर्क किया जिसके बाद निदेशालय ने ऑनलाइन पोर्टल पर संशोधित समय की सूचना अपडेट की।