IND W vs SL W 5th T20I Live: श्रीलंका ने जीता टॉस, भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी, मंधाना को रेस्ट, कमलिनी का डेब्यू

India W vs Sri Lanka W 5th T20I Live Score: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने आक्रामक खेल को जारी रखते हुए इस अंतिम महिला टी20 मैच में जीत दर्ज करके पांच मैच की सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम 2 बदलावों के साथ इस मैच में उतरी है. स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह को इस मुकाबले से आराम दिया गया है, जबकि स्नेह राणा के साथ जी कमलिनी इस मैच में नजर आएंगी. 17 साल की जी कमलिनी डेब्यू कर रही हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें कैप सौंपी. बाएं हाथ की बल्लेबाज कमलिनी एक विकेटकीपर भी हैं, जिन्होंने वूमेंस प्रीमियर लीग के 9 मुकाबले खेले हैं. श्रीलंकाई टीम भी दो बदलावों के साथ इस मैच में उतरी है. इनोका रणवीरा और माल्की मादरा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जबकि माल्शा शेहानी और काव्या काविंदी को इस मैच से बाहर रखा गया है.
क्या बोलीं कप्तान हरमनप्रीत कौर?टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘यह एक जरूरी मैच है, तो हम अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे. जैसा कि मैंने बताया, यह हमारे लिए एक जरूरी मैच है. हमने इस सीरीज की शुरुआत जैसे की थी, वैसे ही हम इसे खत्म करना चाहते हैं. उम्मीद है, हम उसी मोमेंटम को बनाए रखेंगे और अपना बेस्ट देंगे. आज हमारी टीम में दो बदलाव हैं. स्मृति और रेणुका रेस्ट कर रही हैं. कमलिनी डेब्यू करने वाली हैं और स्नेह राणा वापस आ गई हैं.’
भारत की नजरें क्लीन स्वीप परभारत ने सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने तीसरे मैच को 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली थी. यहां से श्रीलंका ने चौथा मुकाबला 30 रन से गंवा दिया. फिलहाल टीम इंडिया 5 मुकाबलों की सीरीज में 4-0 से आगे है. भारत की कोशिश इस मैच को जीतकर 5-0 से क्लीन स्वीप करने की होगी. वहीं, श्रीलंकाई खेमा इस मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाना चाहेगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11भारत: शेफाली वर्मा, जी कमलिनी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी.
श्रीलंका: हसिनी परेरा, चमारी अटापट्टू (कप्तान), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेववंडी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), निमाशा मदुशानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा.



